उज्जैन कृषि उपज मंडी में हुए मुहूर्त के सौदे:पिछले साल के मुकाबले 4 हजार रुपए महंगा बिका डालर चना, सोयाबीन को मिला 7411 रुपए का रेट

Uncategorized

दिवाली के बाद सोमवार को मंडी खुलते ही मुहूर्त के सौदे हुए। जिसमें दावा किया गया कि में उज्जैन में डालर चने की ऐतिहासिक बोली लगाकर उसे 20051 रुपए में ख़रीदा गया। मंडी में सौदे के दौरान ढोल-ढमाके के साथ व्यापारी पहुंचे थे। इससे पहले किसान अल सुबह से मंडी में अपनी फसल लेकर पहुंच चुके थे। कृषि उपज मंडी में 6 दिन के अवकाश के बाद सोमवार को शुभ मुहूर्त में नीलामी शुरू हुई। मुहूर्त की बोली में शामिल होने के लिए किसान रविवार को ही बैलगाड़ी-ट्रैक्टर ट्राॅली में फसल लेकर मंडी पहुंच गए थे।आगर रोड स्थित कृषि मंडी समिति में मुहूर्त के सौदे के दौरान बड़ी संख्या में व्यापारी और किसान पहुंचे थे। पटाखे फोड़ कर सौदे की शुरुआत की गई। इसके बाद सोयाबीन, चना, गेहूं सहित अन्य फसलों के सौदे शुरू हुए। इस दौरान मंडी अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल, कृषि मंडी के एमडी चंद्र शेखर वशिष्ठ, निमेष अग्रवाल सहित कई व्यापारी मौजूद रहे। वशिष्ठ ने बताया कि प्रदेश में सबसे ज्यादा ऊंची बोली उज्जैन मंडी में डालर चना को मिली है। जो की 20051 रुपए प्रति क्विंटल में बिका। इसके साथ ही सभी फसलों के अच्छे दाम किसानों को मिले। मंडी में मुहूर्त के सौदे में चना डालर 20051 रुपए प्रति क्विंटल, ज्वार 10100 रुपए प्रति क्विंटल, सोयाबीन 7411 रुपए प्रति क्विंटल, मक्का 5353 रुपए प्रति क्विंटल और गेहूं 5151 रुपए प्रति क्विंटल बिका। उज्जैन कृषि उपज मंडी में पिछले साल 2023 में मुहूर्त में सोयाबीन 8551 रुपए क्विंटल बिकी थी। गेहूं 3651 रुपए, मक्का 5101, ज्वार 4551 और डॉलर चना 16,113 रुपए प्रति क्विंटल नीलाम हुआ था।