छतरपुर में सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने सोमवार शाम 4 बजे एक आरोपी को ई-रिक्शा से अवैध शराब तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से 350 क्वार्टर (63 लीटर) शराब मिली, जिसकी कीमत लगभग 32 हजार रुपए है। जानकारी के अनुसार पुलिस को बायपास रोड पर राजनगर तिगड्डा के पास अवैध शराब तस्करी की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब एक ई-रिक्शा को रोका और संदेह के आधार पर तलाशी ली, तो सीट के नीचे से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई। अन्य आरोपी फरार
गिरफ्तार आरोपी ई-रिक्शा चालक का नाम संजय उर्फ मिंटी अहिरवार है, जो कजरिया कुंवा का निवासी है। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वो ये शराब एक अन्य व्यक्ति से लेकर दूसरे स्थान पर पहुंचाने जा रहा था। इस मामले में एक अन्य आरोपी लकी प्रजापति, जो बेलदार मोहल्ला का निवासी है, अभी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। आरोपी के खिलाफ पहले से एक मामला दर्ज
पुलिस ने संजय उर्फ मिंटी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। इस आरोपी के खिलाफ पहले से भी एक मामला दर्ज है। आरोपी को आज शाम न्यायालय में पेश किया गया है। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने कहा कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी और फरार आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है।