सीहोर में 85 साल से अधिक के बुजुर्ग और 40 प्रतिशत से दिव्यांग अगर चाहें तो घर से मतदान कर सकते हैं। पोस्टल बैलेट के इस विकल्प को चुनने के लिए उन्हें अपने बीएलओ के माध्यम से आवश्यक फॉर्म भर कर सहमति देना होगा । ये जानकारी स्वीप आईकॉन सारिका घारू ने रेहटी में आयोजित स्वीप गतिविधि के अंतर्गत दी। सारिका ने बताया कि वे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह के निर्देशन में और सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह व भैरूंदा एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी की पहल पर पपेट शो, गीतों और नृत्य के माध्यम से आम लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित कर रही हैं । 13 नवंबर से पहले गोपनीयता से होगा मतदान
सारिका ने आगे कहा कि इच्छुक मतदाताओं के घर पर मतदान करने के लिए मतदान दल 13 नवंबर से पहले गोपनीयता के साथ आएगा। घर पर ही मतदान केंद्र का माहौल तैयार किया जाएगा। अगर मतदाता 13 नवंबर को मतदान केंद्र पर जाकर वोट देना चाहते हैं, तो वहां व्हीलचेयर, रैंप और वालेंटियर जैसी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। मतदान बूथ पर दो बैलेट यूनिट होंगी
सारिका ने ये भी बताया कि बुदनी उपचुनाव में अधिक प्रत्याशियों के कारण मतदान बूथ पर दो बैलेट यूनिट (मतदान मशीन) होंगी। मतदाताओं को किसी एक मशीन में अपनी पसंद के अनुसार वोट देना होगा। दो मशीनों का अनुभव कई लोगों के लिए नया होगा, इसलिए उन्हें मानसिक रूप से इसके लिए तैयार रहना चाहिए। दीपोत्सव के बाद मतदान उत्सव की तैयारी करना न भूलें।