बंभाड़ा गांव में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम:42 गर्भवती महिलाओं की शारीरिक, मानसिक जांच की; कहा- तनाव से मुक्त रहें

Uncategorized

बुरहानपुर जिला अस्पताल के मनकक्ष विभाग की टीम लगातार गांवों में पहुंचकर गर्भवती महिलाओं को जागरूक कर रही हैं। उनकी शारीरिक, मानसिक जांच की जा रही है। इसके तहत शनिवार सुबह टीम शाहपुर क्षेत्र के ग्राम बंभाड़ा पहुंची। यहां 42 गर्भवती महिलाओं की शारीरिक, मानसिक जांच की गई। क्या गर्भावस्था के समय होने वाला तनाव गर्भवती माता और गर्भस्थ शिशु को प्रभावित करता है। इस विषय पर जिला अस्पताल के मनकक्ष विभाग की टीम ने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा तनाव से मुक्त रहें। ऐसे में माताओं को शारीरिक, मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने की आवश्यकता है। समस्या के लिए दिया टोल फ्री नंबर गर्भवती महिलाओं को किसी तरह की परेशानी, मानसिक तनाव हो तो उन्हें एक टोल फ्री नंबर 0804793146-147 और सुमन हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताया गया। किसी भी तरह की भावनात्मक और मानसिक समस्या होने पर मनहित एप डाउनलोड कर जागरूकता वीडियो देखने, टेली मानस सेवा नंबर 14416 के बारे में भी बताया गया। यह रहे मौजूद जिला अस्पताल मनकक्ष विभाग के प्र्रभारी मेडिकल ऑफिसर डॉ. देवेंद्र झड़ानिया, नर्सिंग ऑफिसर सीमा डेविड, सीएचओ दिव्या मेहरा, विद्या पाटिल, एएनएम तुलसी बारी, ज्योति महाजन, वैशाली महाजन सहित अन्य मौजूद थे।