नीमच में ‘गाय सजाओ’ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन:गोपालकों ने लिया हिस्सा, सबसे सुंदर दिखने वाली गाय को किया गया पुरस्कृत

Uncategorized

नीमच में गोवर्धन पूजा पर हर साल की तरह इस साल भी शनिवार दोपहर को ‘गाय सजाओ’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नीमच सिटी के पीपली चौक पर चंद्रवंशी ग्वाला समाज की ओर से यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें 12 गोपालक अपनी गायों को सुंदर तरीके से सजाकर पहुंचे। ‘गाय सजाओ’ प्रतियोगिता में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाली गायों को पुरुस्कृत किया गया। उन्हें क्रमशः 25, 15 और 10 किलो पशु आहार पुरस्कार स्वरूप दिया गया। प्रतियोगिता में टॉप-3 गाय के पालकों को शील्ड भेंट की गई। साथ ही और दो गोपालकों को प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिया गया। विलुप्त हो रही परंपरा को बचाने की सार्थक पहल चंद्रवंशी ग्वाला समाज के सदस्य ललित ग्वाला ने बताया कि विलुप्त हो रही परंपरा को बचाने के लिए चंद्रवंशी ग्वाला समाज के युवाओं ने यह पहल की है। कुछ सालों से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें समाज के लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता हर साल गोवर्धन पूजा के पावन अवसर पर आयोजित की जाती है। प्रतियोगिता स्वर्गीय राधेश्याम जी मोरिया की स्मृति में उनके पुत्र की ओर से आयोजित की गई। कार्यक्रम में जज और मुख्यअतिथि के रूप में प्रसिद्ध राष्ट्रीय कवित्री प्रेरणा ठाकरे उपस्थिति रही, जिन्होंने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर आने वाली गायों का चयन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में चंद्रवंशी ग्वाला समाज के लोगों के साथ-साथ शहरवासी भी मौजूद रहे।