दतिया में सर्दी की दस्तक:17 डिग्री पर पहुंचा रात का तापमान; धीरे-धीरे बढ़ेगा ठंड का असर

Uncategorized

दतिया जिले में सर्दी ने दस्तक दे दी है। रात का टेम्परेचर 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है। मौसम विभाग की मानें तो अब ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ेगा। पिछले 10 साल का ट्रेंड भी यही रहा है। नवंबर के पहले सप्ताह में रात का टेम्प्रेचर तेजी से लुढ़कने लगता है। ग्वालियर मौसम वैज्ञानिक हुकुम सिंह के मुताबिक, दतिया में शनिवार का दिन का तामपान 34.5 और न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। सिस्टम की एक्टिविटी कमजोर होने लगी है। इस से आने वाले समय में रात का तापमान में ओर गिरावट होने को मिलेगी। वहीं हवा अभी पूर्वी दिशा से आने आ रही है। ब्यूटी पार्लर पर गई युवती लापता इधर, उनाव थाना अंतर्गत 29 अक्टूबर की दोपहर कस्बा उनाव से ब्यूटी पार्लर के लिए निकली 25 वर्षीय युवती लापता हो गई। युवती का लापता होना संदिग्ध बताया जा रहा है। मामले में उनाव थाना पुलिस ने शनिवार को गुमशुदगी दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर ली है। परिजनों का कहना है कि, युवती को हर जगह खोजा रिश्तेदारी में भी पता किया पर कुछ पता नहीं चला है।