टीकमगढ़ में 24 घंटे बाद मिला युवक का शव:शुक्रवार को कुएं में डूबा था 22 वर्षीय राजेश पाल

Uncategorized

टीकमगढ़ शहर के पुरानी टिहरी मोहल्ले में अहिंसा पेट्रोल पंप के पास बने कुएं में डूबे युवक का शनिवार को शव मिला है। शुक्रवार सुबह युवक ने कुएं में छलांग लगा दी थी। पिछले 24 घंटे से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम कुएं में उसकी तलाश कर रही थी। आज युवक के शव को कुएं से बाहर निकाला जा सका है। होमगार्ड कमांडेंट भगवत नामदेव ने बताया कि शुक्रवार सुबह 22 वर्षीय राजेश पिता नाथूराम पाल निवासी कंचनपुरा थाना मोहनगढ़ ने अहिंसा पेट्रोल पंप के पास बने कुएं में छलांग लगा दी थी। जानकारी लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना के बारे में पूछताछ की गई। इस दौरान परिजनों युवक के कुएं में कूदने की जानकारी दी थी। कुएं के गहरे पानी में उसकी तलाश शुरू की गई। पानी अधिक होने के कारण जब काफी देर तक वह नहीं मिला तो पुलिस ने विद्युत मोटर रखकर कुएं का पानी खाली किया। इसके बाद भी शुक्रवार देर शाम तक युवक का पता नहीं चला था। आज सुबह एक बार फिर एसडीआरएफ टीम ने कुएं में युवक की तलाश शुरू की। करीब 2 घंटे की तलाश के बाद राजेश के शव को कुएं से बाहर निकाला गया। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल युवक की मौत के कारणों का पता नहीं चला है।