भोपाल में बाइबिल महोत्सव का समापन:फादर ने कहा- मनुष्य लाभ की आकांक्षा रखता है, लेकिन आत्मिक लाभ की परवाह नहीं करता

Uncategorized

भोपाल के अरेरा कॉलोनी स्थित असम्पशन चर्च में तीन दिवसीय बाइबिल महोत्सव का गुरूवार को समापन हो गया, जिसमें बड़ी संख्या में ख्रीस्तीय विश्वासी प्रभु की आराधना और स्तुति के लिए एकत्रित हुए। मुख्य उपदेशक फादर बॉबी वी सी ने सुबह के सत्र में आत्मिक लाभ को प्राथमिकता देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “अस्त्र-शस्त्र, रोग और प्राकृतिक आपदाएं हमारे शरीर को नष्ट कर सकती हैं, लेकिन आत्मा को नहीं। केवल पाप ही है जो शरीर और आत्मा दोनों का विनाश करता है।” फादर ने आगे कहा, “मनुष्य हमेशा लाभ पाने की आकांक्षा रखता है, लेकिन आत्मिक लाभ की परवाह नहीं करता।” दोपहर में पवित्र यूखरिस्त समारोह आयोजित हुआ, जिसमें फादर इरूदयराज मुख्य याजक थे। उन्होंने अपने पुरोहिताई जीवन की रजत जयंती मनाते हुए अपने 25 वर्षों के अनुभव साझा किए। फादर ने बताया कि उन्होंने मां मरियम की कृपा से अनेक चुनौतियों का सामना किया और कठिनाइयों पर विजय प्राप्त की। समारोह के अंत में फादर ने केक काटा, जिसमें आर्चबिशप डॉ. ए ए एस दुरईराज और अन्य याजकों ने उन्हें बधाई दी। आयोजन में सीबी चाको ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।