बांधवगढ़ में 10 हाथियों की मौत:नेता प्रतिपक्ष ने बोला हमला; वन मंत्री प्रचार में व्यस्त, सरकार एक्शन ले

Uncategorized

बांधवगढ़ नेशनल पार्क में हाथियों की मौत के मामले पर सियासत शुरू हो गई है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने वन मंत्री और सरकार पर हमला बोला है। सिंघार ने कहा कि दीपावली के पावन पर्व पर एक बड़ी दुखद घटना सामने आई। 10 हाथी मर गए लेकिन सरकार चुप है। गणेश जी के स्वरूप की रक्षा नहीं कर पा रही सरकार नेता प्रतिपक्ष ने कहा- हम भगवान की पूजा करते हैं, हिंदू धर्म में गणेश जी के रूप में हाथी को सम्मान देते हैं। निश्चित तौर से यह सरकार का अशुभ समय है। एक तरफ आप शस्त्र पूजन कर रहे हो, दूसरी तरफ वन्य प्राणियों की रक्षा नहीं कर पा रहे हो। हाथी जिसे हम गणेश रूप में देखते हैं। सरकार उनकी रक्षा नहीं कर पा रही है। मैं कहना चाहता हूं कि सरकार के वन मंत्री वोट मांग रहे हैं लेकिन गणेश जी की पूजा भूल गए, उनके स्वरुप हाथी का ध्यान रखना भूल गए। सरकार संज्ञान लेकर कार्रवाई करे
उमंग सिंघार ने कहा- यह बड़ी दुख घटना है, इस घटना पर तत्काल सरकार को संज्ञान लेना चाहिए। वहां जो आदिवासी कई सालों से रहते आ रहे हैं, उनका वन्य प्राणियों से पुराना संबंध रहा है। यह हाथी झारखंड के पलामू से आते रहे। कुछ कर्नाटक से आते रहे लेकिन मुझे यह जानकारी मिली है कि पिछले 4 सालों से वह लोग यहीं रहने लग गए, इन लोगों ने होम रेंज बना लिया। इस होम रेंज के अंदर सरकार ने क्या किया? क्या उन वन समितियां से बात की? क्या आदिवासियों से बात की? किस प्रकार से हाथियों का विस्थापन करना है? विस्थापन के लिए सरकार ने प्रयास नहीं किए जिन्हें हम सम्मान के रूप में देखते हैं लेकिन हम उन हाथियों के विस्थापन के लिए आदिवासियों के साथ संवाद कैसे करें, इस दिशा में सरकार ने प्रयास नहीं किया। यह सरकार और वन विभाग के अधिकारियों का कुप्रबंधन है। पिछले इतने सालों से हाथी रहते आए, उनके विस्थापन की कभी बात नहीं की। सरकार इसमें तत्काल निर्णय ले और वन समिति और आदिवासियों को जो अधिकार हैं। उन्हें वे अधिकार मिलना चाहिए। जल-जंगल, जमीन के अधिकार मिलना चाहिए। सरकार इस मामले में चुप क्यों है। सरकार आदिवासियों की कई बातें करती है लेकिन वन्य प्राणियों और आदिवासियों के नाम पर चुप रहती है। यह सरकार आदिवासी और वन्य प्राणी विरोधी है। बांधवगढ़ में 10वें हाथी की मौत बांधवगढ़ नेशनल पार्क में गुरुवार को दो ओर हाथियों ने दम तोड़ दिया। दोपहर में 9 वें हाथी और शाम को 10 वे हाथी की मौत हुई। मामले में एसटीएफ ने डॉग स्क्वॉड की मदद से 7 खेतों और 7 घरों की तलाशी ली है। 5 लोगों से पूछताछ भी की। घटनास्थल से 5 किमी के दायरे में छानबीन की जा रही है। वेटरनरी डॉक्टरों का कहना है कि मौत का कारण फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा। यहां पढ़ें पूरी खबर…