दीवाली के बाद आज गोवर्धन पूजा:CM बोले-मंत्री, सांसद, विधायक से लेकर पंच-सरपंच पूजा में शामिल होंगे; दूध उत्पादन में नंबर-1 होगा MP

Uncategorized

आज मप्र में गोवर्धन पूजा के मौके पर सीएम डॉ मोहन यादव आगर मालवा जिले के सुसनेर के सालरिया गौ अभ्यारण्य जाएंगे। यहां सीएम गोवर्धन पूजा में शामिल होंगे। मप्र सरकार के मंत्री, विधायक, सांसद और तमाम नेतागण अलग-अलग जिलों में शामिल होंगे। सरकार बनने के साथ ही सभी त्योहार मनाने का निर्णय किया सीएम ने वीडियो संदेश जारी कर कहा- हमारे लिए तीज त्योहार का आनंद ही अलग है। खासकर मप्र में हमारी सरकार बनने के बाद सभी तीज त्योहार आनंद के साथ मनाने का निर्णय लिया। दीवाली के बाद मनने वाली गोवर्धन पूजा जिसमें लाखों साल पुराना पशु प्रेम और मथुरा में भगवान कृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत को धारण करने वाली घटना दोनों को जोड़कर गोवर्धन पूजा का रिवाज और संस्कृति को धूमधाम से मनाने का निर्णय किया है । पंच-सरपंच भी गोवर्धन पूजा में होंगे शामिल सीएम ने कहा- मैं इस अवसर इस पूजा में खुद शामिल होउंगा। हमारे मंत्री, विधायक, सांसद यहां तक कि पंच, सरपंच भी शामिल होंगें। इस उत्सव के साथ होने वाले आनंद के साथ हम अपना गौ प्रेम भी कायम रखेंगे और दूध उत्पादन में प्रदेश को नंबर वन का राज्य बनाएंगे। मंत्री प्रहलाद ने की गोवर्धन पूजा पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने नरसिंहपुर जिले के गोटेगाँव स्थित निवास “श्रीधाम” पर छोटे भाई जालम सिंह पटेल(पूर्व मंत्री) के साथ गोवर्धन पूजा की। इसके बाद वे नरसिंहपुर में आयोजित मप्र स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए।