इंदौर के एरोड्रम में निजी कंपनी में कार्यरत एक युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोपी ने युवती को आफिस छोड़ा, इसके बाद पहचान बढ़ा ली और बाद में वह पीछा कर परेशान करने लगा।
युवती की शिकायत पर दानिश खान निवासी गीता पैलेस कॉलोनी के खिलाफ छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता तुकोगंज इलाके की निजी कंपनी में काम करती है। दानिश ऑटो चलाता है। एक दो बार आफिस जाने के लिये पीड़िता उसके रिक्शे में बैठी थी, उसने नंबर लिया और कहा कि इमरजेंसी में ऑटो लगे तो कॉल कर दिया करे। एक दिन दानिश ने कहा कि वह प्यार करता है। जब से वह पीछा करने लगा और मैसेज कर बदनाम करने की धमकी देने लगा। बुधवार को उसने रास्ते में रोका, कहने लगा कि बात नही करना चाहती तो तुम्हारे लिये ठीक नही होगा। उसने रूपए की मांग करते हुए बदनाम करने की धमकी दी। एक दिन आरोपी ने पीड़िता का हाथ पकड़ लिया, राहगीरों से मदद मांगी तब वो वहां से भाग निकला। बाद में जीजा और भाई को मामले की जानकारी दी।
वकील पर हमला करने वाले बदमाश पर मामला दर्ज
पिछले दिनों छत्रीपुरा इलाके में एक वकील विकास भोंडवे पर एक बदमाश ने हमला कर दिया था, विकास ने इसकी शिकायत थाने में की थी। आरोपी ने पूर्व में एक शादीशुदा महिला के साथ भी छेड़छाड़ कर उसके पेट में लात मार दी थी। महिला डर के चलते चुप रही। उसने बुधवार को थाने आकर केस दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक बालदा कॉलोनी में किराये से रहने वाली निजी कंपनी में कार्यरत महिला की शिकायत पर विक्की यादव पर छेड़छाड़ और मारपीट का केस दर्ज किया है। महिला ने बताया कि 22 अक्टूबर को वह अपने बेटे को बहन के घर लेने जा रही थी। तभी आरोपी ने रास्ता रोका ओर हाथ पकड़कर पति को छोड़कर साथ में रहने की बात की। महिला ने इनकार किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर पेट में लात मारकर गिरा दिया था। महिला ने डर के चलते शिकायत नहीं की। बाद में परिवार से बात कर पुलिस को जानकारी दी।