दतिया में कटोरा ताल के पास पटाखा बाजार लगा हुआ है। बाजार में 70 से अधिक दुकानें लगी हैं, जिनमें से 80 प्रतिशत दुकानदारों के पास आग बुझाने के उपकरण नहीं हैं। इस बात की जानकारी प्रशासन को होने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। पटाखा कारोबारियों के पास न तो आग बुझाने के उपकरण हैं, न ही रेत और पानी से भरी बाल्टियां।अपर कलेक्टर नीरज शर्मा का कहना है कि, एसडीएम को निर्देशित किया है। इस पर कार्यवाही की जाएगी। ग्रीन पटाखों की डिमांड ज्यादा
व्यापारियों के मुताबिक पटाखों की कीमत में लगभग 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। पिछले कुछ वर्षों में प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए ग्रीन पटाखों का चलन बढ़ा है, जिससे प्रदूषण कम होता है। दुकानों पर हर वैरायटी में ये पटाखे मौजूद है।