छतरपुर में बाजना थाना पुलिस ने पशु क्रूरता के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को दोपहर 3 बजे पुलिस को दरगुंवा रोड पर एक महिंद्रा पिकअप में क्षमता से अधिक पशुओं के परिवहन की सूचना मिली। बाजना थाना प्रभारी राजेश सिकरवार ने बताया कि जब पिकअप को रोका गया, तब उसमें 5 भैंस और 2 बकरीं रस्सी से बंधी हुई थीं। उन्होंने बताया कि गाड़ी तेज गति से चलाते समय आरोपियों ने सड़क पर बैठे एक मवेशी को टक्कर भी मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। कानपुर के निवासी हैं आरोपी
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में चालक निवासी साहबे आलम (29) और दो हेल्पर, सरबर (24) और अरशजान (19) शामिल हैं, सभी कानपुर के निवासी हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। मृत मवेशी का पोस्टमार्टम करवाया गया
पुलिस ने पिकअप में बंधे हुए 7 पशुओं को सुरक्षित स्थान पर भेजने के लिए स्थानीय व्यक्ति के सुपुर्द किया। दुर्घटना में मृत मवेशी का पोस्टमार्टम करवाया गया है।