आगर मालवा जिले के नलखेड़ा क्षेत्र के ग्राम गुदरावन में आज गुरुवार दोपहर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 149वीं जयंती धूमधाम के साथ मनाई। पाटीदार धर्मशाला में रामकरण पाटीदार की अध्यक्षता और मोहनलाल पाटीदार के मुख्य आतिथ्य में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां लौह पुरुष सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर कुलदेवी मां अंबिका का पूजन किया गया। इस अवसर पर ओमप्रकाश पाटीदार प्राचार्य, शिवनारायण चौधरी पेंशनर, श्याम सुंदर पाटीदार तहसील अध्यक्ष पाटीदार समाज नलखेड़ा और वरिष्ठ नागरिक पेंशनर संघ के जिला अध्यक्ष और पूर्व कोषाध्यक्ष मध्यप्रदेश और राजस्थान पाटीदार समाज के जय नारायण चौधरी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित रोचक जानकारियां प्रदान की। उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों पर चलकर सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के सुझाव दिए। जय नारायण चौधरी ने सभी ग्रामवासियों को हर साल सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती व्यापक पैमाने पर ग्राम में मनाने और विद्यार्थियों को इसमें सम्मिलित करने का सुझाव दिया।