स्कूल में बनाई जगदीश स्वामी की झांकी:बच्चों को संस्कृति से जोड़ने आयोजित हुआ कार्यक्रम; जगन्नाथ पुरी की थीम पर बनाई रंगोली

Uncategorized

विदिशा के साकेत स्कूल में धनतेरस के अवसर पर भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा की एक भव्य प्रतिकृति तैयार की गई है। प्रतिकृति में पुरी के जगन्नाथ मंदिर के साथ-साथ विदिशा के मानौरा स्थित भगवान जगदीश स्वामी का मंदिर भी दिखाया गया है। भगवान को मीठे भात और 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया गया। स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं ने मिलकर प्रतिकृति को तैयार करने में अपना योगदान दिया। स्कूल परिसर में भगवान के विभिन्न स्वरूपों की झांकियां भी सजाई गईं। साकेत शिशु रंजन हायर सेकंडरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में जगन्नाथ पुरी धाम की एक भव्य झांकी सजाई गई है। यह झांकी 27 क्विंटल रंग और 150 बच्चों की मेहनत से तैयार की गई है। स्कूल के संचालक संजय पांडेय ने बताया कि यह कार्यक्रम पिछले 23 वर्षों से आयोजित हो रहा है और इसका उद्देश्य बच्चों को अपनी संस्कृति से जोड़े रखना है। जगन्नाथ पुरी धाम की थीम तैयार हुई रंगोली
झांकी में पुरी धाम की तरह बलदाऊ, सुभद्रा व जगदीश स्वामी का रथ और जगदीश पुरी की रसोई की छवि प्रस्तुत की गई है, साथ ही विदिशा के मनोरा में स्थित जगदीश स्वामी के मंदिर का चित्र भी बनाया गया है। यह झांकी देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।