सीहोर में दिव्यांग बच्चों ने अपने हाथों से बनाए दीपक:कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने 13 हजार रुपए में खरीदे

Uncategorized

सीहोर में दिव्यांग बच्चों की कलात्मकता को बढ़ावा देने के लिए एक नई पहल शुरू की गई। जिला पंचायत में कलेक्टर प्रवीण सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने मिट्टी के दीपक खरीदे, जिन्हें वसुंधरा विशेष विद्यालय के बच्चों के बनाए थे। बता दें कि वसुंधरा विशेष विद्यालय के बच्चों ने अपनी कल्पनाशीलता को रंग-बिरंगे और आकर्षक दीपकों के माध्यम से प्रदर्शित किया, जिन्हें अधिकारियों ने 13 हजार रुपए में खरीदा। इस अवसर पर कलेक्टर ने बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और उनकी कला की सराहना की। वसुंधरा वेलफेयर फाउंडेशन के अर्जुन सिंह ने बताया कि बच्चों को विशेष शिक्षण, योग, ध्यान, थेरेपी, खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिलता है।