सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’:400 से ज्यादा प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा; देश की एकता,अखण्डता के प्रति प्रतिबद्धता

Uncategorized

सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर मंगलवार को ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। सुबह प्रतिभागी नेहरू स्टेडियम से जीपीओ चौराहा, शिवाजी वाटिका, जिमखाना होते हुए फिर नेहरू स्टेडियम तक पहुंचे।। कार्यक्रम का शुभारंभ कमिश्नर दीपक सिंह और अपर कमिश्नर अभिलाष मिश्रा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन, नगर निगम प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और अन्य सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ। ‘रन फॉर यूनिटी’ में 400 से ज्यादा प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और देश की एकता व अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई। कमिश्नर ने सभी प्रतिभागियों को एकता की शपथ दिलाई। कलेक्टर आशीष सिंह ने दिलाई शपथ उधर, एकता, अखंडता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह ने कलेक्टर कार्यालय में अधिकारी-कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई । इस अवसर पर अपर कलेक्टर ज्योति शर्मा, राजेंद्र सिंह रघुवंशी, निशा डामोर सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।