मेडी केप्स यूनिवर्सिटी ने हाल ही में सागिनॉ वैली स्टेट विश्वविद्यालय (SVSU), यूएसए के इंटरनेशनल प्रोग्रार्म्स के निदेशक प्रोफेसर डेनियल एडम्स का स्वागत किया। उनके इस दौरे का उद्देश्य यूनिवर्सिटी के साथ शैक्षणिक संबंधों को मजबूत करना और अंतरराष्ट्रीय साझेदारियों के नए अवसरों को तलाशना था। प्रोफेसर एडम्स ने यूनिवर्सिटी की सुविधाओं का दौरा किया और ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल, एलुमनी ऑफिस और एम.आई.आई. फाउंडेशन के बारे में जानकारी प्राप्त की। नीरज यादव ने स्वागत के बाद कार्यक्रम का समापन तृप्ति मिश्रा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। अपने दौरे के दौरान उन्होंने डॉ.एस.डी. उपाध्याय, प्रोफेसर इन-चार्ज ऑफ कोलैबोरेशन्स और डॉ. रविंद्र पाठक, हेड ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स के साथ महत्वपूर्ण चर्चा की। इन चर्चाओं का उद्देश्य स्टूडेंट्स एक्सचेंज प्रोग्रामों, संयुक्त डिग्री पहल और अन्य शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से दोनों संस्थानों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना था। इस प्रोग्राम में प्रसाद मुले, जितेश मालवीय, सुहानी शर्मा और राम बंसल का योगदान सराहनीय रहा। इस अवसर की सफलता में चांसलर, प्रो-चांसलर, वाइस-चांसलर, प्रो-वाइस चांसलर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन महत्वपूर्ण रहा। यह यात्रा मेडी-केप्स यूनिवर्सिटी की वैश्विक साझेदारियों को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे स्टूडेंट्स को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर शैक्षणिक अवसर मिल सकेंगे।