बुधनी विधानसभा उपचुनाव के तहत बुधनी विधानसभा क्षेत्र में शत-प्रतिशत मतदान के लिए अनेक स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। मतदाता जागरूकता रैली आयोजित की गई तथा रंगोली बनाई गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन के तहत बुधनी विधानसभा क्षेत्र में शत-प्रतिशत मतदान के लिए अनेक स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। स्वीप गतिविधियों के तहत भैरुंदा नगर परिषद द्वारा नगर के विभिन्न वार्डों में फ्लेक्स के माध्यम से विधानसभा उप निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसी प्रकार बुधनी के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा ग्राम गेंहूखेड़ा में मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई। भैरूंदा में मतदाता जागरूकता रैली आयोजित की गई तथा रंगोली बनाई गई। इसी प्रकार बुधनी विधानसभा क्षेत्र में अनेक स्थानों पर अनेक स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। सामान्य प्रेक्षक बीपी चौहान ने कहा है कि एसएसटी चेक पोस्ट पर लगातार सघन चेकिंग की जाए। इसके साथ ही प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक तथा सोशल मीडिया की सतत निगरानी रखी जाए।