धनतेरस पर ऐसी रहेगी यातायात व्यवस्था, कई रूट डायवर्ट:फायर फाइटर करेंगे क्विक रिस्पॉन्ड, त्योहार में रजिस्ट्री के स्लॉट 30 फीसदी बढ़े

Uncategorized

छिंदवाड़ा में धनतेरस पर्व और दीपावली को लेकर पुलिस विभाग के द्वारा नई ट्रैफिक व्यवस्था बनाई गई है। जिसके चलते शहर में 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। बाजारों में काफी भीड़ की स्थिति रहेगी। ऐसी स्थिति में आमजनों की सुविधा सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए विशेष ट्रैफिक व्यवस्था बनाई गई है। भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी। शासकीय कार्यों की अत्यावश्यक सेवाओं में लगे वाहन थाना प्रभारी यातायात छिंदवाड़ा से पूर्व अनुमति प्राप्त कर निर्धारित मार्ग से आवागमन करेंगे। ऐसी रहेगी व्यवस्था
• पार्किंग व्यवस्था के अंतर्गत चार पहिया वाहन पोला ग्राउंड और MLB स्कूल में पार्क किए जाएंगे, जबकि दो पहिया वाहन फव्वारा चौक, इतवारी, बुधवारी बाजार, शासकीय एक्सीलेंट स्कूल और हिंदी प्रचारणी में पार्क किए जाएंगे। • आवश्यकतानुसार डायवर्जन और प्रवेश निषेध व्यवस्था लागू की जाएगी। • डायवर्जन स्थलों में ईएलसी तिराहा, पुराना पावर हाउस और जेल तिराहा शामिल है। • वाहनों को आवश्यकतानुसार सत्कार तिराहा और MLB स्कूल की ओर डायवर्ट किया जाएगा। • बाजार में अत्यधिक भीड़ होने पर तीन/चार पहिया वाहनों को उपरोक्त स्थानों से डायवर्ट किया जाएगा। • वाहनों के लिए प्रवेश निषेध व्यवस्था के तहत अनगढ़ हनुमान मंदिर से बुधवारी बाजार की ओर दो, तीन और चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा। • फव्वारा चौक (वन वे) से पुस्तक वाली गली की ओर दो, तीन और चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा। • फव्वारा चौक से गोलगंज की ओर तीन और चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा, केवल दो पहिया वाहन ही फव्वारा चौक से गोलगंज की ओर प्रवेश करेंगे, लेकिन निकासी पूरी तरह से वर्जित रहेगी। • मटका बाजार (छापाखाना चौराहा) से अनगढ़ हनुमान मंदिर/मोहबे मार्केट की ओर तीन और चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा। • शगुन साड़ी सेंटर से पहाड़े मेडिकल जाने वाले तिराहे से गोलगंज की ओर तीन और चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा। • बाजार में अत्यधिक भीड़ होने पर दो पहिया वाहनों का भी बाजार में प्रवेश निषेध किया जाएगा। • एंबुलेंस और फायरब्रिगेड वाहनों के लिए विशेष रूट व्यवस्था रहेगी और उन्हें बिना किसी अवरोध के गंतव्य तक पहुँचाया जाएगा। 25 प्वाइंट पर तैनात रहेगी पुरूष और महिला पुलिस कर्मी छिंदवाड़ा ट्रैफिक डीएसपी आर पी चौबे ने बताया कि धनतेरस से दीपावली तक पुलिस और ट्रैफिक पुलिस बाजार में मौजूद रहेगी। नियमित व्यवस्था के अलावा त्योहार मे शहर में 25 स्थानों पर पुलिस फिक्स प्वाइंट पर 75 पुलिसकर्मी मौजूद रहेगी। बाजार क्षेत्र 4 पुलिस टीम मोटरसायकिल से पेट्रोलिंग करेगी।त्यौहार में महिलाओं की भीड़ भाड़ देखते हुए महिला पुलिस मुस्तैद रहेगी। निगम का फायर फाइटर सिस्टम करेगा क्विक रिस्पॉन्ड
निगम के सहायक यंत्री एवम असिस्टेंट फायर ऑफिसर विवेक चौहान ने बताया कि दीपावली के मद्देनजर फुटकर पटाखा बाजार,थोक पटाखा बाजार में अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा इमरजेंसी के लिए पानी की टंकी में एक फायर ब्रिगेड और पानी के टैंकर उपलब्ध रहेंगे।शहर में कहीं भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड घटना स्थल पहुंचकर सिर्फ 2 मिनिट में क्विक रिस्पॉन्स करेगी। सोमवार को निगम ने पटाखा व्यापारी को नोटिस दिया था, जिसमें दुकानदार को एक सिलेंडर,2 पानी से भरी बाल्टी,2 रेत से भरी बाल्टी रखने के निर्देश जारी किए है।कल निगम की टीम पटाखा बाजार में सुरक्षा संबंधी उपकरणों को निरीक्षण करेगी। फायर ब्रिगेड के लिए टोल फ्री नंबर 101 और 07162-222347 पर कॉल कर सकते हैं। जिला अस्पताल में इमरजेंसी सेवाएं रहेगी चालू
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर नरेंद्र गुन्ननाडे ने बताया कि अस्पताल में आमदिन की तरह सेवाएं चालू रहेंगी। जिला अस्पताल में 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं दी जाएंगी। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध होने के कारण जिला अस्पताल में पर्याप्त चिकित्सक हैं। डॉक्टर्स ऑन कॉल उपलब्ध रहेंगे। त्योहार पर सुबह 10 से शाम 7 बजे तक खुलेगा रजिस्ट्री ऑफिस
शुभ मुहूर्त में खरीददारी को देखते हुए रजिस्ट्री ऑफिस बदलाव हुआ है। धनतेरस और रूपचौदस को सामान्य दिन की अपेक्षा से ज्यादा समय तक रजिस्ट्री होगी। मंगलवार और बुधवार को सुबह 10 से शाम 7 बजे तक ऑफिस खुला रहेगा। त्यौहार को देखते हुए रजिस्ट्री के स्लॉट 160 से बढ़ाकर 204 कर दिए गए हैं। वहीं 31अक्टूबर से 3 नवंबर तक छुट्टी रहेगी।