श्री सहस्त्रबाहु कलचुरि महासभा की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन कलचुरि भवन भोपाल में किया गया। जिसकी अध्यक्षता विंग कमांडर विनोद राय ने की। इस बैठक में अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरि महासभा, मरठा क्षत्रिय कलार समाज, कलचुरि मित्र मंडल, और कलचुरि सेना के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य 8 नवंबर को भगवान सहस्त्रबाहु का जन्म उत्सव मनाने के लिए तैयारियों की समीक्षा करना था। इस अवसर पर भोपाल में एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। शोभा यात्रा के लिए चार पहिया वाहनों का लगभग 150 का रजिस्ट्रेशन हो चुका है, वहीं दो पहिया वाहनों की संख्या भी बढ़ने की उम्मीद है। यात्रा में शामिल सभी वाहनों पर भगवा रंग का ध्वज लगाया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को साफा और गमछा धारण करने के लिए प्रेरित किया गया है, जबकि पुरुष वर्ग सफेद कुर्ता-पायजामा पहनेंगे। चल समारोह पुष्पा नगर सहस्त्रबाहु मंदिर से प्रारंभ होकर पुराने और नए भोपाल से होते हुए कलचुरि भवन, शाहपुरा तालाब तक पहुंचेगा।, जहां दीप दान और महाआरती की जाएगी। शोभा यात्रा का समापन सहस्त्रबाहु मंदिर, बसंत कुंज शाहपुरा में होगा। स्थानीय पुलिस प्रशासन से कानून एवं व्यवस्था की दृष्टि से सहयोग लिया जाएगा। सभी कलार कलचुरि समाज के सदस्यों से इस शोभा यात्रा में शामिल होने की अपील की गई है।