राज्य सेवा परीक्षाओं का बिगड़ा शेड्यूल पटरी पर लाने की कवायद में जुटे एमपीपीएससी ने इस बार राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 का शेड्यृल जल्दी जारी कर दिया है। 16 फरवरी 2025 को एग्जाम होगी। लेकिन इसमें पदों की संख्या कितनी होगी, ये खुलासा अभी नहीं हुआ है। सभी अभ्यर्थियों की नजर पदों की संख्या पर ही है, क्योंकि 2024 की एग्जाम में मात्र 110 पद थे। इसे लेकर अभ्यर्थियों ने नाराजगी भी जाहिर की थी। कम संख्या होने के कारण अभ्यर्थियों ने एमपीपीएससी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन भी किया था। उनकी मांग थी कि कम से कम 500 पदों पर भर्ती की जाए लेकिन पदों की संख्या नहीं बढ़ी। पिछले कुछ सालों से अभ्यर्थी भी घट रहे हैं। 2024 की एग्जाम में 1 लाख 90 हजार आवेदन हुए हैं, जिसमें से एग्जाम देने 1 लाख 34 हजार अभ्यर्थी ही पहुंचे। एग्जाम 23 जून 2024 को हुई थी। मेन्स के लिए 2775 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था। 553 को प्रोविजनल लिस्ट में रखा गया। पिछले 10 सालों में यह परीक्षा सबसे कम पदों के लिए हुई। इस बार पदों की संख्या बढ़ने पर आवेदनों की संख्या भी बढ़ेगी। आवेदन के बारे में बाद में पता चलेगा 2025 एग्जाम की तारीख 16 फरवरी तो घोषित कर दी गई है। लेकिन अभी अधिसूचना जारी हुई है। अधिसूचना के साथ ही अभ्यर्थियों को आवेदन करने की तारीख का पता चल जाएगा। पदों की संख्या का खुलासा भी अधिसूचना के साथ हो जाएगा। ज्यादा से ज्यादा पदों के लिए एग्जाम हो इसलिए एग्जाम की तारीख के साथ ही ये मांग भी उठने लगी है।