आयुष विभाग ने निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया:100 से अधिक मरीजों ने कराया चेकअप, विद्यार्थियों ने योगाभ्यास किया

Uncategorized

बुरहानपुर के ग्राम हिंगना में मंगलवार को आयुष विभाग ने निशुल्क आयुर्वेद रोग निदान और चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. रूपाली गवले ने 100 से ज्यादा मरीजों का उपचार किया और दवाइयां भी निशुल्क वितरित की गईं। शिविर में विभिन्न प्रकार के रोगों का उपचार किया गया, जिनमें वात रोग, संधिवात, आमवात, सामान्य ज्वर, श्वास, कास, प्रतिश्याय, चर्मरोग और स्त्री रोगों जैसे श्वेतप्रदर और कष्टार्तव शामिल थे। मरीजों की स्वास्थ्य जांच में ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन और रक्तचाप की जांच की गई। जांच के दौरान कुछ मरीजों में शुगर और खून की कमी पाई गई। प्रशिक्षक ने विद्यार्थियों को कराया योगाभ्यास
शिविर के दौरान ईजीएस प्राथमिक शाला में योग शिविर का आयोजन भी किया गया। योग प्रशिक्षक उत्तम राठौर ने विद्यार्थियों को योगाभ्यास कराया। ग्रामीणों को शरद ऋतु में खानपान संबंधी जानकारी और ठंड में होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए आयुर्वेदिक सलाह भी दी गई। इस आयोजन में प्रधान पाठक आनंदा पंडित, शुभम भोयटे, नितिन चौधरी और अन्य स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।