महाकाल को लगाया जाएगा 31 अक्टूबर को महाभोग:भट्टी पूजन के बाद काम शुरू; रूप चौदस पर होगा बाबा का अभ्यंग स्नान

Uncategorized

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल को 31 अक्टूबर को सुबह भस्म आरती के दौरान पुजारी परिवार द्वारा अन्न कूट का महाभोग लगाया जाएगा। सोमवार को महाभोग बनाने के पहले भगवान महाकाल का पूजन करने के पश्चात भट्टी पूजन किया गया, इसके बाद व्यंजन बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई। महाकाल को लगाया जाएगा अन्न कूट का महाभोग श्री महाकालेश्वर मंदिर में परंपरा अनुसार भस्म आरती के दौरान पुजारी परिवार द्वारा बाबा महाकाल को सबसे पहले अन्नकूट का महाभोग अर्पित किया जाता है। इस बार भी 31 अक्टूबर को सुबह भस्म आरती के दौरान अन्नकूट का भोग लगाकर आरती संपन्न होगी। इसके पहले 31 अक्टूबर को सुबह रूप चौदस पर भगवान महाकाल को पुजारी परिवार की महिलाओं द्वारा उबटन लगाकर अभ्यंग स्नान कराया जाएगा। पूजन अर्चन के बाद कई प्रकार के व्यंजन का महाभोग अन्न कूट लगाकर आरती की जाएगी। सोमवार को महाभोग तैयार करने के पूर्व भगवान महाकाल की तस्वीर पर पूजन-अर्चन कर भट्टी का पूजन समाजसेवी बब्लू यादव द्वारा किया गया, इसके पश्चात महाभोग बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई। इस दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर के महेश पुजारी, ओम गुरु, मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य राम पुजारी, गोपाल पुजारी मौजूद थे। अन्नकूट लगाकर व्यंजन का भोग अर्पित किया जाता है परंपरानुसार भगवान श्री महाकालेश्वर को सबसे पहले अन्नकूट लगाकर व्यंजनों का भोग अर्पित किया जाता है, इसके बाद शहर में अन्य जगह अन्य अन्नकूट के आयोजन होते है। महेश पुजारी, श्री महाकालेश्वर मंदिर