मऊगंज में अज्ञातों ने गायब की मंदिर से हनुमान प्रतिमा:तीन दिन में दूसरी बार की वारदात; दरवाजे पर लिखा I Love you, जय भीम

Uncategorized

मऊगंज जिले के नईगढ़ी ब्लॉक के ग्राम पंचायत बदौआ में मंदिर से हनुमानजी की मूर्ति को अज्ञात व्यक्ति ने रविवार रात एक बार फिर से गायब कर दिया। तीन दिन पहले भी इस मंदिर से हुनमानजी की प्रतिमा को तालाब में फेंक दिया था। स्थानीय निवासियों ने तालाब से मूर्ति को बाहर निकाल कर दोबारा मंदिर में स्थापित कर दिया गया था। लेकिन रविवार रात फिर से मूर्ति को अज्ञात व्यक्ति ने गायब कर दिया है। जिससे देवी देवताओं पर विश्वास करने वाले भक्तों और गांव के नागरिकों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द मूर्ति बरामद किए जाने की मांग की बात रखते हुए अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। मंदिर के दरवाजे लिया I love you, जय भीम
बदौआ गांव के मंदिर से बदमाश ने मूर्ति ही गायब नहीं बल्कि हनुमान मंदिर के दरवाजे पर अंग्रेजी में I love you लिखा है। इसके पास ही a jan 5 भी लिखा है। जहां मूर्ति रखी हुई थी मूर्ति के ऊपर जय भीम लिखा हुआ है। इस पर ग्रामीणों का है कोई जान बूझकर धार्मिक भावनाएं भड़काने का काम रहा है। ईसाई मिशनरियों से जुड़े लोगों पर जताई जा रही शंका ग्रामीणों का मानना है कि क्षेत्र में कुछ लोग ईसाई मिशनरियों में जाकर धर्म परिवर्तन का प्रचार-प्रसार करते हैं। पूरे ग्रामीण इलाकों में हजारों की संख्या में लोगों का समूह रविवार के दिन कई दलित बस्तियों में इकट्ठा होकर मिशनरी का प्रचार-प्रसार और चर्च लगाते हैं। गांव के स्थानीय नागरिकों के बताएं अनुसार इन्हीं व्यक्तियों का हाथ होने की शंका जताई जा रही है। तीन पहले भी हुई थी घटना इसके पहले शुक्रवार को भी मंदिर से हुनमानजी की प्रतिमा गायब हो गई थी। जिसे ग्रामीणों से तालाब से बरामद कर लिया था। इसके बाद मूर्ति को लोगों ने साफ किया और तालाब में स्नान करने के बाद फिर से मंदिर में स्थापित किया था। हालांकि इस पर ग्रामीणों ने कोई भी शिकायत थाने में या प्रशासन से नहीं की थी। पुलिस कर रही है मामले की जांच बदौआ गांव में उपनिरीक्षक उपेंद्रनाथ तिवारी ने कहा गया है कि जिस किसी ने भी इस तरह की वारदात की, उसे बख्शा नहीं जाएगा और कई संदिग्धों से पूछताछ भी की गई। उन्हें यह चेतावनी दी गई कि तुम लोग जहां कहीं भी मूर्ति छुपाए हो जल्द से जल्द ले जाकर मंदिर में विराजमान करो। पुलिस ने जिनसे पूछताछ की है, उनमें से ज्यादातर दलित आदिवासी परिवार के लोग हैं।