मंदसौर में खेत में मवेशी घुसने पर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर हथियार चले और फायरिंग भी हुई। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई तो वहीं, 6 लोग घायल हुए है। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। घटना वाईडी नगर थाना क्षेत्र के मुल्तानपुरा की है। पुलिस के मुताबिक, मुल्तानपुरा निवासी अफजल मथरिया और आबिद नियारगर दोनों के खेत आसपास हैं और उनके बीच पुराना जमीन विवाद भी चल रहा है। इसी बीच सोमवार दोपहर पशु के घुसने पर दोनों पक्ष में एक बार फिर विवाद हो गया। इस दौरान दोनों के परिजन भी आ गए और लाठी-डंडे, तलवार से मारपीट करने लगे। इस दौरान एक पक्ष ने फायरिंग भी कर दी। बताया जा रहा है कि अफजल इसके बेटे शेजाद और इनके एक साथी गोपाल ने फायरिंग की, इसमें रफीक की मौत हो गई। वहीं, उसकी पत्नी अनीसा बी घायल हो गई। दूसरे पक्ष में रफीक, अफरोज बी, शाहरुख और राजू घायल हैं, जिनका उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है। फायरिंग की खबर के बाद एसपी अभिषेक आनंद, एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी सहित तीन थानों टीआई और पुलिस बल जिला अस्पताल में तैनात किया गया है। एसपी अभषेक आनन्द ने बताया कि मुल्तानपुरा में दो मुस्लिम समाज के लोगों के बीच आपस में विवाद हुआ है। इनका पुराना जमीन विवाद भी चल रहा है। दोनों पक्षों के 6 लोग घायल हैं, वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई है।