पटाखा दुकानों के लिए लॉटरी प्रक्रिया पूरी:एक पखवाड़े से चल रहा था विवाद; अब भी कई लाइसेंसी छूटे

Uncategorized

बैतूल में पिछले एक पखवाड़े से स्थान आवंटन को लेकर विवाद में पड़े पटाखा बाजार के लिए सोमवार को नगरपालिका ने कूपन प्रक्रिया से दुकान आवंटन कर दिया। हालांकि अब भी कई लाइसेंसियों के प्रक्रिया में छोड़ दिए जाने के आरोप सामने आए हैं। पटाखा दुकानदार एक पखवाड़े से कलेक्ट्रेट के पास धरना प्रदर्शन कर रहे थे। कई धड़ों में बंटे इन दुकानदारों में कुछ स्टेडियम में दुकानें लगाने की मांग कर रहे थे। तो कई न्यू बैतूल ग्राउंड में स्थान आवंटन की गुहार लगा रहे थे। अब प्रशासन और नगरपालिका ने दुकानें लगाने के लिए न्यू बैतूल ग्राउंड का चयन कर कूपन प्रक्रिया के तहत लॉटरी डालकर दुकानों का आवंटन कर दिया है। नगरपालिका ने पटाखा दुकानें लगाने वाले लाइसेंसियों को मैसेज कर सुबह लॉटरी प्रक्रिया में भाग लेने को कहा था, जिसके तहत नगरपालिका हाल में नपाध्यक्ष पार्वती बाई की मौजूदगी में प्रक्रिया शुरू की गई। इसमें 104 दुकानों के लिए लॉटरी पर्ची डालकर दुकानें आवंटित की गई हैं। यह दी जाएगी सुविधा नगरपालिका ने सोमवार को लॉटरी की प्रक्रिया के पहले दुकानदारों से विविध मद में ढाई हजार रुपए की रकम जमा करवाई। जबकि स्थान, दुकान के शेड और प्रकाश व्यवस्था के लिए 33 सौ रुपए की राशि की रसीद काटी, इसमें बिजली, दो तख्त, दो टेबल, दो कुर्सी,चटाई और दो लाइट दिए जाएंगे। हालांकि जमा कराई गई रकम को कई दुकानदार असंतुष्ट दिखे। छूटे लाइसेंसियों में नाराजगी प्रशासन ने यहां पटाखा दुकानें लगाने के लिए 120 लाइसेंस जारी किए है। जबकि सोमवार को की गई लॉटरी प्रक्रिया में 104 दुकानदार ही शामिल रहे। इसे लेकर कई लाइसेंसियों में नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि उनके लाइसेंस देरी से जारी किए, इसलिए उन्होंने नगरपालिका की रसीद नहीं कटवाई थी। इस वजह से उन्हें लॉटरी में शामिल नहीं किया गया, इससे उन्हें दुकानें पीछे मिलेगी। ऐसे में उनका धंधा करना मुश्किल होगा। हालांकि संघ के अध्यक्ष का कहना हैं कि छूट गए ऐसे करीब 16 लोगों के लिए भी कोई न कोई हल निकाला जायेगा। वे इसके लिए लाइसेंसियों की ही गलती बताते रहे हैं। जबकि छूट गए लोग प्रक्रिया रुक कर करने की हिमायत कर रहे थे।