दीपावली को लेकर सजा रायसेन का बाजार:आकर्षक सामग्री, झूमर और लटकन का क्रेज; धनतेरस कल करोड़ों के कारोबार की उम्मीद

Uncategorized

दीपावली पर्व को लेकर कल से पांच दिवसीय दीपोत्सव के रंग में पूरा रायसेन रंग जाएगा। कल धनतेरस है। बाजार पूरी तरीके से सज कर तैयार हो गया है, लोगों ने अपने घरों को सजाने के साथ ही पूजन के लिए खास सामग्री की खरीदारी शुरू कर दी है। लोग माता लक्ष्मी के आगमन के लिए अपने घरों को आकर्षक रूप देने में लगे हैं। घरों को सजाने के लिए तमाम प्रकार के झूमर, झालर, मालाओं के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी कर रहे हैं। जिले में 1000 ट्रैक्टर, 2000 दोपहिया वाहन और 200 कार बिकने की उम्मीद धनतेरस को लेकर इस बार जिले में 1000 ट्रैक्टर 2002 पहिया वाहन और 200 से अधिक कार की बिक्री होने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं इलेक्ट्रिकल और सराफा बाजार में भी अच्छी बिक्री की संभावना बनी हुई है। शहर में करीब 40 से अधिक सराफा दुकान है सभी पर धनतेरस को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है इस खास दिन ज्वेलरी के अलावा सिक्के और देवी देवताओं की प्रतिमाओं की अच्छी बिक्री होती है इसे लेकर सर्राफा बाजार में काफी उत्साह है। बर्तन विक्रेता अरविंद ताम्रकार के मुताबिक शहर में बर्तनों की 11 से अधिक दुकानें हैं इन दुकानों पर धनतेरस पर करीब 3 करोड रुपए की बिक्री की संभावना है बाजार अच्छा चल रहा है इस बार धनतेरस पर लोगों द्वारा बर्तन खरीदने की उम्मीद है। घरों को सजाने के लिए झूमर, लटकन की मांग ज्यादा सजावट की दुकान लगाने वाले बंटी चक्रवर्ती ने बताया कि इस बार छतों से लटकने वाले झूमर और लटकन की मांग ज्यादा है। इसके साथ दरवाजे पर लटकन वाले बंधनवार भी बाजार में आए हैं। बाजार में सजाटव के लिए 20 रुपए की फूलमाला के साथ ही हजार रुपए तक के लटकन उपलब्ध हैं। उनका है कि घरों के साथ ही पूजन का कक्ष सजाने के लिए लोग लटकन और आर्टिफिशियल फूल मालाओं की खास डिमांड कर रहे हैं। तस्वीरों में देखें बाजार…