गायत्री प्रज्ञापीठ बरखेड़ा भोपाल में निःशुल्क हेल्थ कैंप:गहोई डॉक्टर्स क्लब के चिकित्सकों ने 170 मरीजों की जांच कर दिया परामर्श

Uncategorized

गहोई डॉक्टर्स क्लब भोपाल और गायत्री परिवार ट्रस्ट बरखेड़ा भेल के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। क्लब के अध्यक्ष डॉ. राजेश कठल ने बताया कि समाज के चिकित्सकों ने अपने पेशे के प्रति निष्ठा दिखाते हुए शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। शिविर का शुभारंभ सुबह 10 बजे दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात सरस्वती और गुरु पूजन के साथ किया गया। इसके बाद लगभग 170 मरीजों की विभिन्न बीमारियों की जांच की गई और उन्हें निःशुल्क दवाएं भी दी गईं। डॉ. कठल ने बताया कि गहोई डॉक्टर्स क्लब अब तक पांच चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर चुका है, साथ ही आगे ब्लड डोनेशन कैंप और अंगदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बना रहा है। गायत्री परिवार ट्रस्ट बरखेड़ा ने शिविर के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और आश्रम परिसर में व्यवस्थाओं का ध्यान रखा। ट्रस्ट के मुख्य प्रबन्धक शिवनारायण राजपूत ने कहा कि गायत्री मिशन का स्वास्थ्य आयाम पीड़ित मानवता की सेवा को प्राथमिकता देता है। शिविर में भोपाल के प्रतिष्ठित चिकित्सकों ने भाग लिया, जिनमें डॉ. एम. के. खेरा (रेडियोलॉजिस्ट), डॉ. अजय बडोनिया (सर्जन), डॉ. बी.एन. गुप्ता (पैथोलॉजिस्ट), डॉ. संदीप गुप्ता (पैट्रियोटिक स्पेशलिस्ट), डॉ. शिखा गुप्ता (गाइनकोलॉजिस्ट) और अन्य शामिल थे। कार्यक्रम के अंत में डॉ. बी.बी. गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।