खुद को वकील बताकर शादीशुदा महिला से किया रेप:इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती; आरोपी कहता रहा- वकील हूं, पति से तलाक करा दूंगा

Uncategorized

इंदौर के विजयनगर में एक महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को वकील बताकर महिला के साथ कई बार संबंध बनाए और पहले पति से जल्द तलाक दिलाने की बात कही। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है। एडीशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह के मुताबिक, 25 वर्षीय शादीशुदा महिला की शिकायत पर पुलिस ने पारस जैन निवासी मल्हारगंज के खिलाफ 87, 64(1), 64(2)(m), 351 (3) बीएनएस 2023 की धाराओं में कार्रवाई की है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उसकी शादी 2020 में हुई थी। शादी के दो साल बाद उसे पता चला कि उसके पति का किसी अन्य लड़की के साथ अफेयर है। पति ने पीड़िता को छोड़ दिया और उस युवती के साथ रहने चला गया। इसके बाद पीड़िता अपने माता-पिता के पास रहने चली गई। आरोपी से इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती इसी दौरान पीड़िता की पारस जैन से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई और दोनों के बीच बातचीत होती रही। 24 फरवरी 2023 को पारस ने उसे ब्लू ओशियन होटल पर मिलने बुलाया। वहां बातचीत के दौरान पारस ने बताया कि वह उसे पसंद करता है और शादी करना चाहता है। पीड़िता ने शादी के लिए सहमति दी, लेकिन जब पारस ने संबंध बनाने की ज़िद की, तो उसने कहा कि अभी उनकी शादी नहीं हुई है और वह अपने पति से तलाकशुदा भी नहीं है। इस पर पारस ने खुद को वकील बताते हुए आश्वासन दिया कि वह जल्द ही कोर्ट से तलाक करवा देगा और फिर शादी कर लेंगे। पारस की बातों में आकर पीड़िता ने उस पर भरोसा कर लिया। इसके बाद पारस अक्सर उसे अलग-अलग जगहों पर बुलाता रहा और शादी का झांसा देकर संबंध बनाता रहा। पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी पीड़िता ने पुलिस को बताया कि अब आरोपी पारस शादी से इंकार कर रहा है और कह रहा है कि यदि उसने किसी को उनके बीच की बात बताई तो यह ठीक नहीं होगा। वह पीड़िता और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। पुलिस के मुताबिक अभी पारस की गिरफ्तारी नही हुई है। उसकी तलाश की जा रही है।