नगर की सड़कों में इन दिनों आवारा मवेशी घूम रहे हैं और कुछ झुंड में सड़कों पर बैठे नजर आ रहे हैं। जिससे राहगीर, नागरिक, वाहन चालक सभी परेशान हैं। इस मामले में नगर पालिका की हाका गैंग पूरी तरह से निष्क्रिय नजर आ रही है। हालांकि नगर पालिका के अधिकारी का कहना है कि मवेशियों को पकड़ने की कार्रवाई जारी है। सुबह 65 वर्षीय महिला सरोज मिश्रा पति स्वर्गीय चंद्रशेखर मिश्रा निवासी भैरोगंज स्टेडियम के पीछे सिवनी जो फूल तोड़ने के लिए निकली थी। तभी वहां से गुजर रहे एक सांड ने वृद्ध महिला के ऊपर हमला बोल दिया। महिला के बाएं हाथ की कोहनी में सींग घुस जाने से महिला का हाथ लहूलुहान हो गया व हड्डी में फैक्चर आ गया। परिजनों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उनका उपचार चल रहा है। नगर के संतोष दुबे,आसिफ खान,अन्नू मिश्रा सहित अन्य नागरिकों ने बताया कि शहर के सभी मार्गों में आवारा पशुओं की धमा चौकड़ी से आए दिन घटनाएं घट रही हैं। बीते दिवस आशीष गुप्ता जब अपनी बाइक से जा रहे थे तभी छिंदवाड़ा चौक के समीप मवेशी गाड़ी के सामने आ गया। जिससे वह गिर गई और उनके पैर की हड्डी में फैक्चर आ गया। आसपास के लोगों ने उन्हें उठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया। नागरिकों में आक्रोश नागरिकों ने बताया कि नगर की सड़कों में पशुओं की धमा चौकड़ी के चलते आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। मवेशियों से बचने के लिए वाहन चालक रॉन्ग साइड से वाहन निकालने के लिए मजबूर होते हैं, जिसके चलते भी वाहनों की टक्कर भी हो रही हैं। इस मामले में नगर पालिका सीएमओ आरके कुर्वेति का कहना है कि मवेशियों को पकड़ा जा रहा है। अभी तक 287 मवेशियों को पकड़ा जा चुका है। आगे भी कार्रवाई जारी है।