आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित शासकीय कन्या हाई स्कूल खालवा की प्रभारी प्राचार्य प्रतिमा वाथम को निलंबित कर दिया गया है। विभागीय जांच के बाद कार्रवाई की गई है। जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के सामने बोर्ड परीक्षा संबंधित प्रैक्टिकल का मसला आया तो उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और सहायक आयुक्त को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। सहायक आयुक्त खंडवा आशा चौहान ने बताया कि प्रतिमा वाथम को निलंबन की अवधि में शासकीय हाई स्कूल झिंझरी अटैच किया गया हैं। उन्होंने बोर्ड परीक्षा 2024 के दौरान दिशा निर्देशों के विपरीत हाई स्कूल प्रायोगिक (विज्ञान विषय) का कार्य कराने का प्रयास किया था। जिसके संबंध में प्रतिमा बाथम को कारण बताओ सूचना पत्र भी जारी किया गया था। जहां उनके द्वारा प्रस्तुत विवरण संतोषजनक नहीं पाया गया था। पूर्व में आर्थिक अनियमितता के लग चुके हैं आरोप सहायक आयुक्त ने बताया की प्रतिमा बाथम द्वारा महाविद्यालयीन अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास खंडवा में माह मई व जून 2023 तक खाद्यान्न सामग्री की कुल राशि लगभग 81 हजार के देयक प्रस्तुत किए गए थे। जिसमें आर्थिक अनियमितता पाई गई थी। आरोप निराधार, स्टाफ की गलती भुगती है इधर, निलंबित प्रतिमा बाथम का कहना है कि उनके पास प्राचार्य का प्रभार था। स्टाफ की गलती का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा है। पूरा खालवा जानता है कि स्टाफ किन पर आश्रित है और किनके मार्गदर्शन में काम करता है।