दी सियागंज होलसेल कितना ब्रोकर्स एसोसिएशन द्वारा भारत विकास परिषद् की मालवा शाखा के साथ मिलकर छापरी बस्ती में दीपावली मनाई गई। संस्था द्वारा यहां शेड निर्माण व अन्य कार्य कराए गए हैं। संस्था अध्यक्ष मनीष बिसानी एवं अंकित झंवर ने बताया कि इस अवसर पर बस्ती को सजाया गया वहां सहस्र दीपक प्रज्ज्वलित किए गए। इस उपलक्ष्य में वहां पर लगभग 250 बच्चों के लिए भोजन व्यवस्था, मिठाई, नमकीन, फुलझड़ी, दीपक, पूजा एवं डेकोर आइटम का वितरण किया गया। आने वाली सर्दियों को देखते हुए संस्था के अध्यक्ष मनीष बिसानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मण वाधवानी एवं राजकुमार वाधवानी के सहयोग से प्रत्येक परिवार को कंबल का वितरण किया गया। भारत विकास परिषद के प्रांतीय सेवा प्रमुख वैभव माहेश्वरी एवं ब्रोकर्स एसोसिएशन के महासचिव यशपाल कुंदवानी ने बताया इस दौरान बच्चों के साथ दीप जलाए गए और बच्चों द्वारा ही अनार, फुलझड़ी, चकरी व अन्य आतिशबाज़ी कराई गई। इस दौरान छोटे छोटे बच्चों के चेहरे पर ख़ुशी देखते ही बनती थी। इस अवसर पर दि सियागंज होलसेल किराना ब्रोकर्स एसोसिएशन की ओर से मनीष बिसानी, यशपाल कुंदवानी, लक्ष्मन वाधवानी, रघुनंदन बंसल, योगेश कंधारी, राजेश मुंजे, इंदर मेड़तवाल, निकेश तलरेजा, रवि माखीजा, पवन जैन, मनोज परमार, दीपक लुडवानी, हिमांशु कुदंवानी एवं भारत विकास परिषद् मालवा शाखा के सचिव मितेश झंवर एवं उनकी टीम के अनेक साथी सपरिवार उपस्थित रहे।