शिवपुरी जिले खनियाधाना तहसील के सिलपुरा गांव में हुकुमपुर रोड पर खेत में अजगर (इंडियन रॉक पाइथन) ने एक नील गाय के बच्चे को निगल लिया था। विशालकाय अजगर को देखकर क्षेत्र में दहशत का माहौल था। अजगर के रेस्क्यू के लिए इंदौर से टीम को बुलाया गया था। जिनके द्वारा अजगर का रेस्क्यू किया गया। सिलपुरा गांव के रहने वाले किसान नीलम सिंह यादव ने बताया कि उन्हें भांजे ने खेत में एक अजगर होने की सूचना शनिवार सुबह दी थी। खेत पर आकर देखा तो आठ से दस फीट का अजगर एक नील गाय को निगले बैठा हुआ था। अजगर की सूचना मिलने के बाद ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए थे। इसकी सूचना वन अमले को भी दी थी साथ ही इंटरनेट पर सर्च कर इंदौर के वॉयस कॉल फॉर फाउंडेशन के डायरेक्टर राजेश सिंदूरी से भी रेस्क्यू के सन्दर्भ बात की थी। उन्होंने मौके पर आकर अजगर के रेस्क्यू करने की बात कही थी। इंदौर की टीम ने किया अजगर का रेस्क्यू बता दें कि अजगर का रेस्क्यू करने इंदौर की टीम खनियाधाना के सिलपुरा गांव पहुंच गई थी। यहां टीम के सदस्यों के द्वारा विशालकाय अजगर का रेस्क्यू किया था। इंदौर के वॉयस कॉल फॉर फाउंडेशन के डायरेक्टर राजेश सिंदूरी ने बताया कि उन्हें अजगर की सूचना मिली थी। इसके बाद उन्होंने गुना की अपनी टीम के सदस्यों से चर्चा की थी। बाद में वह खुद इंदौर से खनियाधाना पहुंचे थे। यहां अजगर नील गाय या फिर हिरन के बच्चे को निगला हुआ था। वन विभाग ने अजगर को जंगल में छोड़ा बता दें कि शनिवार को कड़ी मशक्कत के बाद इंदौर के टीम ने वन अमले की टीम के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया गया। इंदौर से रेस्क्यू करने पहुंचे राजेश सिंदूरी ने बताया अजगर नील गाय या हिरन के बच्चे को निगले हुए है। ऐसे में उस जीव को अजगर के पेट से निकलवाने का प्रयास किया जाएगा, जिससे अजगर की जान का खतरा कम हो सके बाद में अजगर को वन विभाग द्वारा जंगल में छोड़ा जाएगा।