शनिवार दोपहर में आबकारी अमले ने शराब के अवैध ठिकानों पर दबिश देकर 5 लाख कीमत की शराब सहित अन्य सामग्री जब्त की है। जिला सहायक आबकारी अधिकारी प्रणय श्रीवास्तव ने शाम 4:30 बजे बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग शराब का अवैध काम कर रहे हैं। इसके बाद टीम गठित कर सहायक आबकारी आयुक्त शैलेश जैन के निर्देशन में छापामार कार्रवाई की गई है। जहां आबकारी दक्षिण सर्किल और उत्तर सर्किल की प्रभारी खुशबू प्रिया मरावी आबकारी उप निरीक्षक ने बरघाट क्षेत्र के ग्राम मोहगांव, कन्हीवाड़ा क्षेत्र के ग्राम जंगलटोला में अवैध शराब के अड्डे से अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब बनाने की भट्ठियां और इसे बनाने में प्रयुक्त सड़ा हुआ महुआ लाहन प्लास्टिक के कई ड्रमों और प्लास्टिक की पन्नियों सहित बोरियों में रखे पाया गया। जिसे नष्ट किया गया है। साथ ही ग्राम बांकी थाना बंडोल स्थित होटल बालाजी सरकार के संचालक संजीव पिता मोहन सिंह बघेल (37) निवासी गंगेरूआ टोला थाना बंडोल के कब्जे से देशी-विदेशी शराब बरामद होने पर केस दर्ज किया गया है। साथ ही टीम के साथ आरोपी ने गाली-गलौच कर कार्य में बाधा उत्पन्नन की है। इससे थाने पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस प्रकरण के अलावा लालसिंह धुर्वे पिता अतर लाल (40) निवासी ग्राम रजौला थाना कुरई, अमित वंशकार पिता शंकरलाल (30) निवासी गोपालगंज, तार सिंह पिता रामलाल मड़ावी (35) निवासी सैला थाना बरघाट, लक्ष्मी काकोडिया पत्नी रामभरोस (35) निवासी भटेखारी, भागवत मर्सकोले पिता दूप सिंह (55) निवासी विजयपानी कलां। मीनाबाई पत्नी लखनलाल तुमडाम (55), धीरन सिंह आत्मज तिलक सिंह मर्सकोले (60) निवासी ग्राम टिकारी के खिलाफ भी केस किया गया है। कार्रवाई में लगभग 5100 किलोग्राम सड़ा हुआ महुआ लाहन और लगभग 120 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब, 22 बोतल देशी और विदेशी शराब बरामद हुई है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपए है।