डिंडौरी जिला पंचायत CEO ने दो सचिवों को किया निलंबित:शासकीय योजनाओं में लापरवाही और नोटिस का जवाब न देने पर कार्रवाई

Uncategorized

डिंडौरी में शनिवार को जिला पंचायत सीईओ अनिल राठौर ने जनपद पंचायत क्षेत्र के दो ग्राम पंचायत सचिवों को शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही और नोटिस का जवाब न देने के आरोप में निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में दोनों सचिवों को जनपद कार्यालय में अटैच किया गया है। शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही और नोटिस का नहीं दिया जवाब जिला पंचायत कार्यालय के जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि ग्राम पंचायत माधोपुर सचिव मोती सिंह मार्को सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का निराकरण नहीं किया जा रहा है। संबल योजना के पात्र हितग्राहियों के सत्यापन का समय पर नहीं किया गया। ग्राम पंचायत मुख्यालय में नियमित मौजूद नहीं रहते हैं। 4 अक्टूबर को जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब भी अभी तक नहीं दिया है। वहीं धनुआ सागर ग्राम पंचायत में पदस्थ सचिव सुशील चंदेल ने वित्तीय वर्ष लाखों में चबूतरा निर्माण कार्य से संबंधित नस्ती का संधारण सही तरीके से नहीं किया गया। मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को काम दिलाने और निर्माण कार्यों को पूरा कराने में उदासीनता बरती गई है। अगस्त महीने में की शिकायतें और 50 दिन से अधिक समय से लंबित सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर जनपद पंचायत ने 12 अक्टूबर को कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं दिया। इसलिए दोनों सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जनपद कार्यालय में अटैच किया गया है।