खंडवा पुलिस ने एक छात्र की शिकायत पर महिला टीचर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। छात्र के साथ मारपीट मामले में गेस्ट टीचर को आरोपी बनाया है। दरअसल, उसी टीचर ने एक हफ्ते पहले छात्र के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था। इधर, मारपीट को लेकर छात्र ने पुलिस और बाल कल्याण समिति के समक्ष शिकायत की थी, इसके बाद शनिवार को 26 वर्षीय महिला टीचर के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। टीचर के साथ छेड़छाड़ केस में आरोपी तथा मारपीट मामले में पीड़ित छात्र का कहना है कि उसने टीचर के साथ इस तरह का कृत्य नहीं किया है। वह माथे पर टीका और हाथ में कलावा बांधकर स्कूल जाता है। जिस पर टीचर उसे डांटती थी, कहती थी कि स्कूल में ऐसा नहीं चलेगा। इसके अलावा टीचर द्वारा कोचिंग क्लास भी चलाई जाती है। मैं उनकी कोचिंग में ना जाते हुए गांव में दूसरी कोचिंग पर जाता हूं। इसी कारण टीचर द्वारा उसे टॉर्चर किया जाता है। जिसकी शिकायत उसने स्कूल प्रिंसिपल से कर दी थी। प्रिंसिपल से शिकायत के बाद टीचर ने मुझे धमकाया कि तेरा फ्यूचर खराब कर दूंगी। उन्होंने अपने पिता के साथ मेरा रास्ता रोका और मुझसे मारपीट की। जिसके बाद वो मेरे घर आई, जहां पेरेंट्स के साथ झूमाझटकी की। इस बीच वो टीचर फर्श पर गिर गई और उसे सिर में चोट आ गई। टीचर ने मुझ पर पत्थर से सिर फोड़ने का आरोप लगा दिया। स्कूल के लोग भी टीचर का सपोर्ट करते हैं। इधर, मोघट टीआई धीरेश धारवाल का कहना है कि छात्र की शिकायत पर टीचर के खिलाफ केस दर्ज किया है।