एम्स भोपाल में स्कैन एंड पे सुविधा शुरू:आभा ऐप के जरिए टेस्ट और हॉस्पिटल का बिल पेमेंट कर सकेंगे

Uncategorized

अगर आप एम्स भोपाल में इलाज करवा रहे हैं और यहां पर कई जगहों पर कैश देने के झंझट से परेशान होते हैं, तो एम्स भोपाल में अब यह समस्या आपको नहीं आएगी। एम्स में स्कैन पे की सुविधा शनिवार से शुरू की गई है। एम्‍स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रोफेसर डॉ. अजय सिंह ने एम्‍स भोपाल में नवाचार स्कैन और पे सुविधा का उद्घाटन शनिवार को किया। यह सुविधा मरीजों के लिए भुगतान प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए तैयार की गई है, जिससे उन्हें लंबी कतारों में खड़े होने की आवश्यकता नहीं होगी। अजय सिंह ने इस सुविधा की शुरुआत करते हुए कहा कि मध्‍य भारत में शुरू होने वाली यह एक नई सुविधा है। यह पहल मरीजों के लिए अत्यंत लाभकारी है, जिससे वे भुगतान के लिए कतार में खड़े होने की परेशानी से बच सकेंगे। इस नई प्रणाली के माध्यम से पंजीकरण विभिन्न लैब परीक्षणों और अन्य सेवाओं के लिए भुगतान को सुगमता से किया जा सकेगा। यह सुविधा हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के दृष्टिकोण के अनुरूप है और एम्‍स भोपाल में प्रतिदिन आने वाले लगभग 5000 से 6000 मरीजों के लिए प्रक्रिया को सरल बनाएगी। स्कैन करने के लिए आभा ऐप जरूरी
एम्स भोपाल में शुरू होने वाली इस सुविधा के लिए आपके पास आभा ऐप होना जरूरी है, इससे स्कैन कर आप सीधे डॉक्टर द्वारा बताए गए टेस्ट या फिर अन्य चीजों का पेमेंट कर सकते हैं। उदाहरण के लिए डॉक्टर द्वारा आपको कुछ टेस्ट सजेस्ट किए गए हैं, तो आभा ऐप को खेलते ही, आपको अपने टेस्ट के बारे में जानकारी दिखाई देगी। इस पर क्लिक कर आप सीधे क्यूआर को स्कैन कर इसका पेमेंट कर सकते हैं। इस तरह से आप अस्पताल के अन्य बिल या पेमेंट भी कर सकते हैं। ऐसे करें इस्तेमाल