इंदौर और इसके आसपास के क्षेत्र में स्टार्टअप और एंटरप्रेन्योर एक्टिविटी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुरुवार को नक्षत्र कन्वेंशन सेंटर में आईवी लीग वेंचर्स द्वारा इंदौर इनोवेस्ट- इनोवेट, कनेक्ट और इन्वेस्ट का आयोजन किया गया। आईआईटी दिल्ली के साथ कोलैबोरेशन में आयोजित इस इवेंट के जरिए एंटरप्रेन्योरशिप कल्चर को प्रमोट करने के लिए एक बेहतर इकोसिस्टम बनाने का प्रयास किया गया। आईआईटी दिल्ली टियर-2 सिटी में बेहतर स्टार्टअप इकोसिस्टम तैयार करने के लिए इंदौर को सिलेक्ट किया है। आईवी लीग वेंचर्स के आनंद सकलेचा ने बताया कि इंदौर में स्टार्टअप हब बनने के लिए सभी जरूरी पहलू मौजूद है बस जरूरत है तो सही गाइडेंस और प्लेटफॉर्म की। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने इस इवेंट का आयोजन किया है। इवेंट में इन्वेस्टर, इंडस्ट्री लीडर्स और मेंटर के साथ स्टार्टअप को कनेक्ट करने का मौका दिया गया, जिसके जरिए उन्हें आवश्यक रिसोर्स प्राप्त करने, एक्सपर्ट की सलाह और नेटवर्किंग के जरिए अपने स्टार्टअप को को सफलतापूर्वक आगे बढ़ा सके, जिससे कि इंदौर और उसके आसपास के क्षेत्रों में इनोवेशन को बढ़ावा मिल सके। एफआईटीटी-आईआईटी दिल्ली के एमडी और सीईओ निखिल अग्रवाल ने कहा कि इवेंट के दौरान इंदौर के यूथ और स्टार्टअप की एनर्जी देखते ही बनती थी। यहां ऐसे कई सारे स्टार्टअप नजर आए जिन्हें अगर प्रॉपर गाइडेंस मुहैया कराया जाए जो वह बड़े लेवल स्केल करके यूनिकॉर्न बन सकते है। हम इस तरह के इवेंट के जरिए इंदौर के ऐसे स्टार्टअप के साथ लगातार जुड़े रहने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर इंडस्ट्री लीडर्स, इन्वेस्टर और स्टार्टअप इकोसिस्टम से जुड़े लोगों के बीच में पैनल डिस्कशन का आयोजन भी किया गया। कैकटस वेंचर्स के प्रशांत एच ने बताया कि पैनल डिस्कशन में इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजी, इनोवेशन इंक्यूबेशन और एक्सीलरेटिंग स्टार्टअप ग्रोथ जैसे महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया था, जिससे प्रतिभागियों को सफल एंटरप्रेन्योर बनने के प्रैक्टिकल और स्ट्रैटेजिक पहलुओं को जानने का मौका मिला।