अलीराजपुर एकलव्य आवासीय स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह:कार्यक्रम में शामिल हुए कलेक्टर; बच्चों को किया सम्मानित

Uncategorized

अलीराजपुर एकलव्‍य आदर्श आवासीय विद्यालय में कलेक्‍टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर के आतिथ्‍य में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी तपीस पांडे, डिप्‍टी कलेक्‍टर और इस विद्यालय के पालक अधिकारी जीपी अग्रवाल और अलीराजपुर तहसीलदार सविता राठी उपस्थित थे। विद्यालय प्रार्चाय अर्चना श्रीवास्‍तव ने बताया कि इस विद्यालय में 35 शिक्षक-शिक्षिकाओं की टीम कक्षा 6वीं से 12वीं तक के 450 बालक-बालिकाओं को पढ़ा रही है। उन्होंने स्कूल के स्टूडेंट्स शैक्षणिक, सांस्कृतिक और खेल के क्षेत्र में किए उत्कृष्ट प्रदर्शन का उल्लेख किया। इसके बाद संभागीय स्तर पर प्रथम स्‍थान प्राप्‍त करने वाले दलों ने आदिवासी गीत, देश भक्ति गीत का गायन और नृत्य कला का प्रदर्शन किया। प्रथम आन वाले स्टूडेंट्स हुए सम्मानित कलेक्‍टर डॉ. बेडेकर ने अपनी कक्षा में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त करने वाले ललित कोठारी, पूर्वी चौहान, नविदिता चौहान, शिवानी भिंडे, आतिश तोमर, लता निगवाल, इंद्र कुमार चौहान, नेहा चौहान, जयदीप मंडलोई, मेघा डावर, कुमार गणपत बामनिया, दिलीप कनेश, सपना भेड़िया, प्रतिभा जमरा, नीलम चौहान को सम्मानित किया। कलेक्टर बोले- शिक्षा सही और गलत का अंतर बताती है कलेक्टर डॉ. बेडेकर ने कहा कि अच्छी शिक्षा जो वैज्ञानिक, नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों पर आधारित हो हमें सही और गलत के बीच अंतर करने में मदद करती है। साथ ही कलेक्टर डॉ. बेडेकर ने विद्यालय के बालक बालिकाओं को चेस, लूडो, क्यूब और स्नेक लेडर खेल के लिए सामग्री गिफ्ट के रूप में दी। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के संस्कृत अध्यापक अंकुर जैन ने किया।