बालाघाट में पुलिस रक्षित केंद्र का वार्षिक निरीक्षण:एसपी ने परेड की सलामी ली, कहा- नागरिकों के साथ नम्र, मधुर और अच्छा व्यवहार करें

Uncategorized

बालाघाट में पुलिस अधीक्षक नगेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को पुलिस रक्षित केंद्र का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान रक्षित निरीक्षक कमलेश परस्ते ने पुलिस बल के साथ उन्हें सलामी दी। जिसके बाद एसपी ने परेड को भी देखा। एसपी ने सिंह ने परेड में उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों की अच्छी वेशभूषा और टर्नाउट वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया। इसके साथ ही एसपी नगेन्द्रसिंह ने बैंड दल, बीडीडीएस टीम, डॉग की डॉग हैंडलर की ड्रिल का भी निरीक्षण किया। एसपी बोले- पूरी तरह से स्वस्थ और चुस्त रहे इसके अलावा रक्षित केंद्र और थानों के शासकीय वाहनों, पुलिस जिम के इक्विपमेंट, आर्म्स, स्टोर और रीडर शाखा सहित अन्य महत्वपूर्ण शाखाओं का निरीक्षण किया। एसपी ने निर्देश दिए कि जिन थानों मे ऑर्म्स की कमी है। वहां थानों में आवश्यकतानुसार, आवंटित किया जाए। बलवा ड्रिल सामग्री किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए चुस्त दुरुस्त हो। रक्षित केन्द्र के वार्षिक निरीक्षण के साथ ही एसपी नगेन्द्रसिंह ने पुलिस अधिकारी और कर्मचारियो की समस्याएं भी सुनी। जिनका त्वरित निराकरण करने का शाखा प्रभारी को निर्देश दिए। एसपी ने पुलिसकर्मियों की सराहना की वार्षिक निरीक्षण के दौरान एसपी नगेन्द्र सिंह ने अधिकारी और कर्मचारियों को नक्सल थाना क्षेत्रों में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने पुलिस के कार्यों की सराहना करते हुए कहा- आपने अभी तक कानून व्यवस्था ड्यूटी के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने मे अच्छा काम किया है। कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिये शारीरिक रूप से स्वस्थ और पूरी तरह से चुस्त रहें। स्वस्थ और फिट रहने के लिए संतुलित खानपान के अलावा, नियमित रूप से व्यायाम और योगा करें। आम नागरिकों के साथ सदैव नम्र मधुर और अच्छा व्यवहार करें। प्रत्येक कार्रवाई नियमों के अंतर्गत पूरी निष्पक्षता से करें। साम्प्रदायिक सद्भावना बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जाए। पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित वार्षिक निरीक्षण के दौरान एएसपी विजय डावर, एंटी नक्सल आपरेशन एएसपी देवेन्द्र यादव, राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी रक्षित निरीक्षक कमलेश परस्ते सहित थानों से 174 अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। यहां देखिए तस्वीरें…