मध्यप्रदेश और फ्रांस पर्यटन और संस्कृति को मिलकर बढ़ावा देंगे। शुक्रवार को फ्रांस के महावाणिज्य दूत जो. मार्क सेरे शार्ले भोपाल पहुंचे और टूरिज्म बोर्ड की अपर प्रबंध संचालक बिदिशा मुखर्जी से मुलाकात की। फिल्म प्रमोशन, सांस्कृतिक आयोजन और टूरिस्ट गाइड को लेकर बातचीत की गई। मुंबई में फ्रांस के महावाणिज्य दूत शार्ले ने कहा कि, फ्रांस एम्बैसी मप्र पर्यटन विभाग के साथ मिलकर संस्कृति एवं पर्यटन के क्षेत्र में कार्यों को बढ़ावा देने के लिए कार्य करेंगे। उनके साथ ग्रिगोर त्रिमोरे, एमिली जैकमॉ, संस्कृति विभाग के निदेशक एनपी नामदेव सहित टूरिज्म बोर्ड के अधिकारी मौजूद थे। चर्चा के दौरान प्रदेश के गाइड को फ्रेंच भाषा में पारंगत बनाना, प्रदेश के सांस्कृतिक आयोजनों में फ्रांस के कलाकारों को प्रस्तुति का मौका देना, फ्रांस में मप्र के पर्यटन गंतव्यों को प्रमुखता से प्रचारित देने जैसे बिंदुओं पर चर्चा की गई। गाइडों को फ्रेंच भाषा की ट्रेनिंग देंगे
अपर प्रबंध संचालक मुखर्जी ने बताया, मध्यप्रदेश के गाइडों को फ्रांस की एम्बेसी की सहायता से फ्रेंच भाषा में प्रशिक्षित किया जाएगा। ताकि वे फ्रांसीसी पर्यटकों को सहजता से गाइड कर सकें और उनकी पर्यटन यात्रा को सुगम बना सकें। टूरिज्म बोर्ड द्वारा फिलहाल 19 गाइड को फ्रेंच भाषा का प्रशिक्षण दिया गया है। अब इसके एक कदम आगे बढ़ते हुए पर्यटन विभाग के होटल्स एवं रिसोर्ट्स में कार्यरत फ्रंट ऑफिस एक्जिक्यूटिव, रिसेप्शनिस्ट सहित अन्य हितग्राहियों को फ्रेंच भाषा में पारंगत बनाने के लिए एम्बेसी के साथ कार्य किया जाएगा। मुखर्जी ने फ्रांस के फिल्म निर्माता-निर्देशकों को मप्र में फिल्म शूटिंग के लिए आमंत्रित किया। फ्रांस के कलाकारों को आमंत्रित करेंगे
फ्रांस के कलाकारों को मध्यप्रदेश में आयोजित होने वाले प्रमुख आयोजनों में आमंत्रित किया जाएगा। वहीं मध्यप्रदेश के कलाकार भी फ्रांस में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हिस्सा बनेंगे। आगामी तानसेन समारोह के 100वें संस्करण में फ्रांस के कलाकार विशेष प्रस्तुतियां देंगे, जो समारोह में एक नया और अनूठा आकर्षण जोड़ेंगी। उन्होंने कहा, फ्रांस के प्रमुख टूर ऑपरेटर्स और ट्रेवल एजेंट्स को मध्यप्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर आमंत्रित किया जाएगा। इसके माध्यम से फ्रांस से आने वाले पर्यटकों को मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों की विविधता और आकर्षण से रूबरू कराया जाएगा। जिससे फ्रेंच टूरिज्म में वृद्धि की संभावनाएं प्रबल होंगी।