छात्र-छात्राओं ने किया औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण:अनाज से अल्कोहल बनाने की प्रक्रिया को समझा

Uncategorized

सीहोर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सीहोर के रसायन विभाग द्वारा महाविद्यालय के स्नातकोत्तर व स्नातक चतुर्थ वर्ष ऑनर्स के विद्यार्थियों को शैक्षणिक गुणवत्ता अंतर्गत औद्योगिक भ्रमण के लिए पीलू खेड़ी, श्यामपुर, राजगढ़, स्थित विंध्याचल डिस्टलरी प्लांट ले जाया गया। प्रोफेसर डॉ गीता वर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों को अनाज जैसे बाजरा, ज्वार, चावल व मक्का से अल्कोहल उत्पादन की प्रक्रिया को बृहद स्तर पर देखा व समझाया गया बॉयलर व टरबाइन द्वारा भाप का उत्पादन ऊर्जा का एक रूप से दूसरे ऊर्जा के रूप में परिवर्तन द्वारा भौतिक विज्ञान के सिद्धांत को समझाया गया। कार्बनिक रसायन प्रक्रिया अंतर्गत फर्मेंटेशन द्वारा ग्लूकोज का अल्कोहल में परिवर्तन फिर आसवन द्वारा जल की बची हुई मात्रा को दूर कर एब्सोल्यूट एथेनॉल का निर्माण भी बताया आसवन के पश्चात शेष ठोस अवशेष को कैटल फील्ड के लिए उपयोग में लाया जाता है। निर्माण के द्वारा उत्पन्न फ्लाई ऐश का ईंटों और सीमेंट बनाने में उपयोग कर पर्यावरण सुरक्षा के अंतर्गत जीरो वेस्ट से उत्पादन प्रक्रिया को विद्यार्थियों द्वारा सीखा गया। डिस्टलरी प्लांट पर्यावरण सुरक्षा को बनाए रखने हेतु पीपल, नीम जैसे प्राण वायु प्रदान करने वाले विभिन्न पेड़ों के बीच स्थापित है । शैक्षणिक औद्योगिक भ्रमण के दौरान विभागध्यक्ष डॉ रीना मरकाम, डॉ गीता वर्मा, डॉ अनिल कुमार कौशल, डॉ अजय पाल प्रजापति और अभय नागर उपस्थित रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शीलचंद्र गुप्ता व आईक्यूएसी समन्वयक डॉ महेंद्र आयन्यास, वरिष्ठ प्राध्यापक व पूर्व प्राचार्य डॉ सुमन रोहिला व समस्त स्टाफ ने शैक्षणिक भ्रमण के सफल आयोजन के लिए रसायन विभाग को बधाई दी।