ग्वालियर में दो पड़ोसियों में हुई मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों परिवार के लोग एक-दूसरे को लात-घूंसों और डंडों से पीटते दिखाई दे रहे हैं। घटना ग्वालियर थाना क्षेत्र के घास मंडी में गुरुवार की है। मामूली बात पर एक परिवार के व्यक्ति ने दूसरे परिवार के बच्चे की पिटाई कर दी थी। पुलिस ने दोनों ही पक्षों के खिलाफ क्रॉस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बच्चे ने चेंबर की सीमेंट हटाई तो दे दिया धक्का
ग्वालियर थाना क्षेत्र घासमंडी में रहने वाले विष्णु माहौर और रामबाबू रजक पड़ोसी हैं। रामबाबू रजक अपने घर के बाहर खराब पड़े सीवर चेंबर में सीमेंट लग रहा था। तभी विष्णु माहौर के तीन साल के बच्चे ने चेंबर की सीमेंट हटा दी। यह देख रामबाबू ने उसे डांटते हुए धक्का दे दिया। बच्चे के पिता विष्णु ने विरोध किया तो रामबाबू बहस करने लगा। इसके बाद दोनों में मारपीट होने लगी। फिर दोनों ही पक्षों के महिला-पुरुषों ने एक-दूसरे को लात-घूसों और डंडों से पीटना शुरू कर दिया। ग्वालियर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह तोमर ने कहा एक बच्चे को डांटने को लेकर दो पड़ोसियों में मारपीट हुई है। दोनों ही पक्षों के लोगों को चोट आई है। सूचना मिलने पर थाने का बल मौके पर पहुंचा था, जहां जांच के बाद दोनों ही पक्षों के लोगों पर मामला दर्ज किया है।