अनूपपुर में पुलिस ने नाईट्राजीपाम टैबलेट किए जब्त:तस्कर अवैध नशीली कफ सिरप तस्करी के आरोप में फरार चल रहा; पिता को किया गिरफ्तार

Uncategorized

कोतवाली पुलिस में एक घर से नशे में प्रयुक्त होने वाली नाईट्राजीपाम टैबलेट को जब्त किए हैं। जिस घर से प्रतिबंधित टैबलेट को जब्त किया गया है। उसका बेटा पहले ही अवैध नशीली कफ सिरप तस्करी में फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी पिता को भी गिरफ्तार कर लिया है। 24 अक्टूबर को जिले में नशे में उपयुक्त होने बाली कोडीनयुक्त कफ सिरप के स्मगलिंग और अवैध व्यापार में लगे अपराधियों पर पुलिस ने कार्रवाई की थी। जिसमें सतना जिले से स्मगलिंग करके अवैध नशीली सिरप को मारुति कार से अनूपपुर लाई जा रही थी। पुलिस ने 271 नग शीशी अवैध मादक पदार्थ कोडीन युक्त ONREX कफ सिरप को जब्त कर लिए था। आरोपी अविनाश विक्टर और अंकित द्विवेदी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। वही फरार आरोपी कमल राठौर उर्फ दरोगा निवासी बर्री और रवि शंकर पांडे निवासी अनूपपुर की पुलिस टीम द्वारा तलाश की जा रही है। फरार चल रहे आरोपी कोमल उर्फ दरोगा राठौर के ग्राम बर्री स्थित घर पर छापामारा गया। मौके पर मौजूद मिले फरार आरोपी के पिता श्यामलाल राठौर पिता शुद्ध राठौर उम्र करीब 58 साल निवासी ग्राम बर्री के कब्जे से नशे में उपयुक्त होने वाली प्रतिबंधित नाईट्राजीपाम टैबलेट जब्त किए गए। पुलिस ने आरोपी श्यामलाल राठौर पिता शुद्ध राठौर उम्र करीब 58 साल को गिरफ्तार किया गया है। वही, इस पूरे मामले पर कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद जैन ने बताया कि नशीली कफ सिरप के आरोपी के घर पर रेड की कार्रवाई की। घर पर पिता श्यामलाल राठौर मौजूद था। घर में नशे में प्रयुक्त होने वाली नाईट्राजीपाम टेबलेट मिला है। आरोपी पिता को गिरफ्तार किया गया है।