आतिशबाजी के अवैध भंडारण पर पुलिस की कार्रवाई:मगरदा की एक दुकान से पुलिस ने जब्त किए पटाखे, मामला भी दर्ज किया

Uncategorized

अशोकनगर की कोतवाली थाना पुलिस ने शंकरपुर मगरदा क्षेत्र में एक स्थान से अवैध आतिशबाजी जब्त की है। जहां पर इसका दुकान में भंडारण किया गया था। जब्त की गई सामग्री की कीमत लगभग 30 हजार रुपए के करीब है। साथ ही पुलिस ने दुकान में विस्फोटक सामग्री आतिशबाजी रखने वाले जानू जैन के खिलाफ FIR भी दर्ज कर ली है। बता दें, देश सहित प्रदेश में आतिशबाजी और बारूद के विस्फोट से कई घटनाएं हो चुकी हैं। इन्हीं घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस मुख्यालय भोपाल से इस प्रकार के भंडारण पर कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए थे। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन ने इसी संबंध में विगत दिनों कंट्रोल रूम में पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया था। इसी क्रम में कोतवाली थाने में पदस्थ उप निरीक्षक पूनम सेलर को सूचना प्राप्त हुई थी कि शंकरपुर मगरदा क्षेत्र में एक दुकान में आतिशबाजी का भंडारण किया गया है। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाी कर सामग्री जब्त कर ली है। साथ ही वहां से बिक्री भी की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक अशोकनगर विनीत कुमार जैन द्वारा समस्त नागरिकों से अपील की है कि शहर में कहीं भी आतिशबाजी विक्रय, निर्माण, भंडारण का लाइसेंस किसी को भी नहीं दिया गया है। यदि आपके आसपास कहीं आतिशबाजी, पटाखों का भंडारण, विक्रय अथवा निर्माण होता दिखें तो तत्काल अपने नजदीकी थाना कंट्रोल रूम को सूचना दें।