अनूपपुर कोतवाली पुलिस की कार्रवाई:कार में लाई जा रही 271 नशीली कफ सिरप जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

Uncategorized

अनूपपुर कोतवाली पुलिस ने नशीली कफ सिरप पर कार्रवाई की है। पुलिस ने एक कार से 271 नग कफ सीरप को जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी अरविंद जैन ने बताया कि गुरुवार को सतना जिले से एक कार में बड़ी मात्रा में नशे में प्रयुक्त होने वाली कोडीन युक्त कफ सीरप मिली हैं। आरोपी इसे अनूपपुर में खपाने के लिए ला रहे थे। पुलिस ने 271 कफ सिरप बरामद की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने आने-जाने वाले रास्तों पर चेकिंग और घेराबंदी की गई। पुलिस की चेकिंग और घेराबंदी को देखते हुए नेशनल हाईवे – 43 से गुजर रही कार भागते वक्त गांव बिजौडी में एक मकान से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। पीछा करते हुए पहुंची कोतवाली पुलिस ने छतिग्रस्त कार क्रमांक MP 65 ZA 7445 से ले जाई जा रही कुल 271 नग शीशी बरामद की, जिसमें अवैध मादक पदार्थ कोडीन युक्त ONREX कप सीरप का लेबल लगा हुआ था। दो आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने 108400 रुपए की नशीली कफ सिरप जब्त की है। पुलिस ने बताया कि यह सीरप सतना जिले से लाई जा रही थीं। नशे की सामग्री को लाने वाले अविनाश विक्टर (37) निवासी वार्ड न. 09 अनूपपुर और नशा कारोबार में शामिल अंकित द्विवेदी (29) निवासी अमरकंटक तिराहा के पास वार्ड न. 13 अनूपपुर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी कोमल उर्फ दरोगा राठौर निवासी ग्राम बर्री अनूपपुर और रविशंकर पांडेय निवासी अनूपपुर मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 8बी, 21,22 नारकोटिक ड्रग्स एंड साइक्रोटोपिक सब्सटानसिस एक्ट और 5/13 म.प्र. ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं।