बुरहानपुर असीरगढ़ से नेपानगर तक करीब 14 किमी लंबे रोड का निर्माण हो रहा है। करीब 6 किमी का डामरीकरण हो चुका है और 40 पुलियाएं बनाई जा रही हैं। रोड निर्माण की लागत करीब 23 करोड़ है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ये काम मार्च 2025 तक पूरा होगा। विभाग ने बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए 6 से 7 रपटों को पुलियाओं में बदल दिया है। साथ ही 40 अतिरिक्त पुलियाओं का निर्माण किया जा रहा है। विभाग का दावा है कि दीपावली तक चांदनी के पास तक सड़क निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। अगस्त 2024 से डैमेज है पांधार नदी की पुलिया
स्थानीय लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी राशि खर्च करने के बावजूद, नेपानगर सड़क अभी तक चालू नहीं हो पाई है। पांधार नदी की पुलिया अगस्त 2024 से डैमेज है, जिसके कारण व्यापारियों और आमजन को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लोग 10 किमी का अतिरिक्त चक्कर लगाकर यात्रा कर रहे हैं। खंडवा से आने-जाने वाले वाहन चालकों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है। ‘बारिश के कारण वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर सकते’
इंजीनियर शोभाराम सोलंकी ने बताया कि निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, लेकिन बारिश के कारण वैकल्पिक मार्ग नहीं निकाला जा सकता। उन्होंने आश्वासन दिया कि वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर जल्द ही समाधान निकाला जाएगा।