शिवपुरी में आपस में भिड़े दो पंप ऑपरेटर:ड्यूटी टाइम को लेकर हुआ विवाद, एक ने दूसरे की स्कूटी को किया क्षतिग्रस्त

Uncategorized

शिवपुरी नगर पालिका के फिजिकल सम्पवेल में पानी की टंकी पर ड्यूटी टाइम को लेकर दो पंप ऑपरेटरों के बीच विवाद हो गया। मंगलवार की रात हुए विवाद के दौरान एक पंप ऑपरेटर ने दूसरे पंप ऑपरेटर की स्कूटी पर पत्थर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से शराब की खाली बोतलें भी बरामद कीं। पंप ऑपरेटर अजय शर्मा ने बताया कि वो नगर पालिका में पंप ऑपरेटर के पद पर है। वर्तमान में उसकी ड्यूटी फिजिकल सम्पवेल पर हैं। उसे रात 12 बजे से सुबह 8 बजे तक ड्यूटी करनी होती है। मंगलवार भी ड्यूटी का यही समय था। वहीं साथी पंप ऑपरेटर नरेश सेन का ड्यूटी समय दोपहर 4 बजे से 12 बजे तक का था। जब नरेश 8 बजे तक नहीं पहुंचा तो अजय ने उसे ड्यूटी पर समय से आने को कहा। लेकिन नरेश शराब के नशे में 11.30 पर पहुंचा और आते ही अजय को गाली देने लगा। इस दौरान नरेश पानी की टंकी में पेशाब भी करने लगा। जब अजय ने मना किया तो इस पर भड़क कर उसने बाहर खड़ी अजय की स्कूटी को पत्थर से तोड़ना शुरू कर दिया। टंकी के पास मिला शराब का क्वार्टर
इसकी सूचना पंप ऑपरेटर अजय ने फिजिकल थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक नरेश वहां से फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस को पानी की टंकी के लिए बने कमरे में शराब के क्वार्टर भी पड़े मिले। मामले में पुलिस ने आरोपी नरेश पर कार्रवाई की बात कही है।