मिठी गोबिंदराम के छात्रों का कराटे चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन:पचमढ़ी में आयोजित प्रतियोगिता में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते

Uncategorized

15वें एमपी स्टेट डब्ल्यूएफएसकेओ ओपन कराटे चैंपियनशिप में मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल का शानदार प्रदर्शन रहा। 19 से 21 अक्टूबर 2024 के बीच अटल बिहारी वाजपेयी संस्कृति भवन, पचमढ़ी में आयोजित प्रतियोगिता में छात्रों ने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक प्राप्त किए। इस प्रतियोगिता के बाद 9 छात्रों का राष्ट्रीय स्तर पर कराटे चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है। प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश राज्य के लगभग 15 विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया। विद्यालय के प्राचार्य अजय बहादुर सिंह ने छात्रों की उपलब्धियों पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “यह हमारे स्कूल के लिए गर्व का पल है। इन छात्रों ने न केवल स्कूल का नाम रोशन किया है, बल्कि अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हैं।” खेल विभाग के शिक्षक दीवान आहूजा ने बताया कि छात्रों ने कड़ी मेहनत और समर्पण से यह सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा, “यह जीत छात्रों में अनुशासन, दृढ़ निश्चय और खेल भावना का परिणाम है।” विद्यालय प्रबंधन ने चयनित छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की।